News Room Post

India China Clash : तवांग में हुई झड़प थी गलवान से अलग, सैटेलाइट तस्वीरों से सामने आया असली सच; इस बार एकदम तैयार बैठी थी भारतीय सेना

india and china

नई दिल्ली। चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई झड़प के बाद भारतीय संसद में हंगामा मचा हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर राजीव गांधी फाउंडेशन के जरिए चीन का सहयोग करने का आरोप लगाया है वहीं जब तवांग में चीनी सैनिक भारतीय पोस्ट पर कब्जे की नीयत से पहुंचे तो उन्होंने सोचा होगा कि वह अपने मकसद में आसानी से कामयाब हो जाएंगे। हालांकि यहां पहले से अलर्ट भारतीय सेना पीएलए को मुंहतोड़ जवाब दिया।

गौर करने वाली बात तो ये है कि साल 2020 में गलवान में चीन से तगड़ी झड़प के बाद से ही भारतीय सेना एलएसी पर अधिक सावधानी बरत रही है। इसका नतीजा यह हुआ कि जहां गलवान में कुछ भारतीय सैनिक घायल हुए थे, वहीं तवांग में उन्होंने चीन के सैनिकों की हड्डियां तोड़ डालीं। सैटेलाइट तस्वीरों से तवांग का हाल सामने आया है। बड़ी संख्या में तैनात थे भारतीय सैनिक सैटेलाइट तस्वीरों में नजर आ रहा है कि जब तवांग में चीनी सैनिक पहुंचे तो उनका सामना वहां पर पर्याप्त मात्रा में तैनात भारतीय सैनिकों से हुआ। दोनों ही सेनाओं के बीच झड़प काफी ज्यादा जोरदार थी।

आपको बता दें कि समाचार एजेंसी इंडिया टुडे ने स्पेस फर्म प्लैनेट लैब्स पीबीसी द्वारा सैटेलाइट तस्वीरों का अध्ययन करने के बाद यह दावा किया है। इसके मुताबिक तस्वीरों में नजर आ रहा है कि अलग-अलग मोर्चों पर बड़ी संख्या में भारतीय सैनिक तैनात थे। इसमें एलएसी के नजदीक यांगत्सी इलाके में दोनों देशों की सेनाओं के बीच भिड़ंत हुई है। सेना के सू्त्रों की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि दोनों पक्षों के जवान घायल हुए हैं। रक्षामंत्री ने दिया बयान वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज संसद में तवांग की घटना पर बयान जारी किया। राजनाथ सिंह के मुताबिक इस झड़प में भारतीय सैनिकों को किसी तरह की गंभीर चोट लगने की खबरें सामने नहीं आई हैं।

Exit mobile version