News Room Post

पैगंबर विवाद पर हुई हिंसा को लेकर सहारनपुर के इमाम का बयान, हिंसा को बताया गलत, कहा-मस्जिद अल्लाह की जगह है, लेकिन..

up police

नई दिल्ली।  मोहम्मद पैगंबर के बारे में नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादास्पद टिप्पणी के बाद जिस तरह से उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में हिंसा भड़काने की कोशिश की गई है, उसे लेकर अब यूपी समेत हिंसाग्रस्त राज्यों की पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। बता दें कि हिंसा में संलिप्त सभी आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। अकेले उत्तर प्रदेश में अब तक 300 से भी अधिक दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी कड़ी में आज प्रयागराज हिंसा में संलिप्त आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक की गई हैं। उधर, बीते मंगलवार को रांची पुलिस की तरफ से भी दंगाइयों की तस्वीरें सार्वजनिक की गईं थीं। सीएम योगी ने आलाधिकारियों संग हुई बैठक में साफ कर दिया है कि हिंसा में संलिप्त किसी भी आरोपी के खिलाफ उतारतापूर्ण रवैया न अपनाया जाए। उधर, इस पूरे मसले लेकर जमकर राजनीति भी देखने को मिल रही है। बता दें कि बीते दिनों दंगाइयों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई पर रोष जाहिर करते हुए ओवैसी ने कहा था कि सीएम योगी क्या चीफ जस्टिस हो गए हैं, जो कि खुद ही आरोपियों की सजा तय करे रहे हैं, लेकिन इस बीच समाज के कुछ लोग अब सामने आकर जहां हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पैरवी कर रहे हैं, तो वहीं हिंसा को एक सभ्य समाज के लिए अनुचित बता रहे हैं।

दरअसल, सहारनपुर जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती कारी अरशद गोरा व मौलाना कारी इसहाक गोरा ने तमाम लोगों से अपील जारी करते हुए कहा कि हम तमाम लोगों से अपील जारी करते हैं कि वो अफवाहों से बचें और दूसरों को भी बचाएं। जुमा के दिन की घटनाएं यकीनन दिल को झकझोर देने वाली थी। हमने उस रोज भी उसकी निंदा करते हैं, और आज भी करते हैं। अमन की हिफाजत करना हम सबकी जिम्मेदारी है, कोई भी ऐसा काम न किया जाए, जो कि कानून के खिलाफ हो।  हमें एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में अपने मुल्क और लोगों की हिफाजत करने होगी। इमाम ने आगे कहा कि मस्जिद अल्लाह की जगह है, इबादत की जगह है, इसका एहतराम करना सभी लोगों की जिम्मेदारी है।

बता दें कि इमाम मुफ्ती अरशद गोरा का बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब बीते दिनों कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए हिंसा को अंजाम दिया गया है। बहरहाल, ऐसे सभी लोगों के खिलाफ एक्शन का सिलसिला शुरू किया जा चुका है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version