News Room Post

Kailash Vijayvargiya Video: ‘रविवार को होगा सस्पेंस खत्म..’ CM पद को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा

Kailash Vijayvargiya Video: राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रेस से पिछड़ते हुए दिखाई दे रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे है। इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत और ओम बिरला का नाम भी चर्चा में है।

Kailash Vijayvargiya

नई दिल्ली। तीन राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। लेकिन तीनों राज्यों में अभी तक सीएम कौन होगा। इसको लेकर लगातार सस्पेंस जारी है। कई दिग्गजों के नाम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। वहीं सीएम को लेकर जारी सस्पेंस के बीच भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) का बड़ा बयान सामने आया है। भाजपा के दिग्गज नेता ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस कब खत्म होगा।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर पूरा सस्पेंस रविवार को खत्म हो जाएगा। कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि रविवार को नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा। उन्होंने कहा, लाड़ली बहना योजना क्या छत्तीसगढ़ में थी, क्या लाड़ली बहना योजना राजस्थान में थी। छत्तीसगढ़ की जीत तो बहुत बड़ी विक्ट्री है। इसलिए सिर्फ पीएम मोदी का नेतृत्व और अमित शाह की रणनीति और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की पोलिंग बूथ और पन्ना प्रमुख की योजना थी जो कारगर साबित हुई। इसके कारण तीनों राज्यों के परिणाम आए है।


बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 163 सीटें जीतकर सत्ता में फिर से काबिज हुई है। राज्य में सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान के बाद नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल का नाम आगे चल रहा है।

वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रेस से पिछड़ते हुए दिखाई दे रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे है। इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत और ओम बिरला का नाम भी चर्चा में है। राजस्थान में भाजपा शानदार जीत के साथ पांच साल के लिए सत्ता में वापसी की है। नतीजों में भाजपा को 115 सीटें मिली है, जबकि कांग्रेस को 69 सीटें पर जीत मिली। हालांकि भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनावों में सीएम फेज किसी को प्रोजेक्ट नहीं किया था।

Exit mobile version