News Room Post

KPCC President Arrest: पटना में दिखी विपक्षी दलों की एकता चंद घंटे में ही केरल में टूटी! वजह बना इस कांग्रेस नेता पर एक्शन

kpcc president k. sudhakaran

तिरुवनंतपुरम। पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकता पर बैठक हुई थी। सभी दल आपसी सहयोग पर राजी थे, लेकिन बैठक खत्म होने के चंद घंटे बाद ही विपक्षी दलों की एकता उस वक्त मुश्किल में दिखी, जब केरल पुलिस की अपराध शाखा ने नकली एंटीक डीलर मोनसन मावंकुल के एक फर्जीवाड़े में शामिल होने के आरोप में केरल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के. सुधाकरन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, सुधाकरन के पास अग्रिम जमानत थी। इस वजह से पुलिस को उन्हें रिहा करना पड़ा। केरल प्रदेश कांग्रेस राज्य की वामपंथी पिनरई विजयन सरकार के इस कदम से बेतरह भड़की हुई है।

केरल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के. सुधाकरन को गिरफ्तार किए जाने को पार्टी ने निंदनीय बताया है। केरल कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर इस गिरफ्तारी पर कड़ा जवाब दिया गया है। केरल प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि ऐसी कार्रवाई से कांग्रेस को डराया नहीं जा सकता। केरल कांग्रेस ने सीएम पिनरई विजयन को टैग करते हुए ट्वीट में आरोप लगाया कि राज्य में विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। केरल कांग्रेस ने कहा है कि जनता की अदालत में जवाब देने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए।

बता दें कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए थे। वहीं, केरल में सरकार चला रही वामपंथी पार्टियों सीपीएम की तरफ से सीताराम येचुरी और सीपीआई की तरफ से डी. राजा भी बैठक में आए थे। इस बैठक में सभी दल एकसाथ मिलकर चलने की बात कर रहे थे। वहीं, कुछ घंटे बाद ही केरल में कांग्रेस की सीपीएम से सियासी जंग छिड़ गई। इससे ये सवाल भी उठ रहा है कि केरल में क्या विपक्ष की एकता नहीं हो पाएगी?

Exit mobile version