News Room Post

UP: अकबर खान की तस्वीरों में PM मोदी की पूरी कहानी, चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने का तक सफर पेंटिंग्स में उकेरा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी ने यहां रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित आठ दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में 55 पेंटिंग लगायी गयी हैं, जिसे पीएम मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर दुबई में रहने वाले अकबर खान ने बनायी है। अकबर खान ने इन 55 पेंटिंग्स में पीएम मोदी की पूरी कहानी को दिखाया है। इस पेंटिंग में अकबर ने उनके चाय बेचने से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफरनामा पेंटिंग के जरिए दर्शाया है। प्रदर्शनी 11 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक खुली रहेगी।

इसके अलावा पेंटिंग्स की अहम बात ये भी है कि पीएम मोदी द्वारा लिए अहम फैसले जिनमें सर्जिकल स्ट्राइक, विमुद्रीकरण, जीएसटी को बाखूबी उकेरा गया है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के सामने आने वाले चैलेंजस और उनकी अचीवमेंट को बड़े ही शानदार तरीके से पेंटिंग्स में दिखाया गया है। बता दें कि इनमें 55 पेंटिंग्स में 12 प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी से जुड़ी है। 32 मन की बात से।

ये पेंटिंग्स गुजरात में चाय बेचने से लेकर मोदी के विश्व नेता बनने तक तथा जीएसटी, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठाने पर आधारित हैं। इसमें पीएम मोदी की उपलब्धियों और चुनौतियों को भी बखूबी दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं को भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों से परिचित कराना है।

उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय आयुष, पोर्ट व वाटरवेज मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर यूपी के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

Exit mobile version