News Room Post

Anand Sharma: ‘…तो नड्डा से खुलेआम मिलूंगा’… BJP में जाने को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Anand Sharma: इससे पहले मई महीने में भी आनंद शर्मा के बीजेपी में जाने और नड्डा से मुलाकात को लेकर अटकलों पर कांग्रेस नेता ने पर्दा उठाया था। शर्मा ने कहा था कि उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर अफवाह फैलाई जा रही हैं। ये केवल अफवाह हैं। गौरतलब हो कि आनंद शर्मा राज्यसभा के लिए टिकट कटने के बाद से ही कांग्रेस आलाकमान से नाराज बताए जा रहे हैं।

Anand Sharma

नई दिल्ली। एक समय पर देश की सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस इस वक्त काफी मुश्किलों से जूझ रही है। पार्टी में मौजूद आंतरिक कलह और राज्यों में लगातार गिर रहे प्रदर्शन से कांग्रेस के आलाकमान के माथे पर चिंता की शिकन अक्सर देखने को मिलती है। कांग्रेस की छवि में आ रही लगातार गिरावट से पार्टी आलाकमान अब अपनों को खोने के डर का सामना कर रही है। पार्टी के लिए मुश्किल वो लोग बने हुए हैं जो कि खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। पार्टी के लिए अपनी नाराजगी और बदलाव के मांग करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) भी शामिल हैं। अब चर्चा है कि आनंद शर्मा कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

आनंद शर्मा ने की है जेपी नड्डा से मुलाकात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा उस जी-23 समूह के अहम सदस्य हैं जिसने कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग के लिए आवाज उठाई थी। शर्मा पार्टी नेतृत्व के कुछ फैसलों का आलोचक भी रहे हैं।  था। वहीं, गुरुवार को कथित तौर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जब आनंद शर्मा ने मुलाकात की तो उनके भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबरें एक बार फिर से गर्म हो गई हैं। हालांकि जब पत्रकारों की तरफ से आनंद शर्मा से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं तो उन्होंने इन खबरों पर से पर्दा उठाया दिया।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि अगर उन्हें बीजेपी में जाना होगा तो वो इसे खुलेआम करेंगे। हम दोनों ने एक ही विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है। नड्डा से उनका पुराना सामाजिक और पारिवारिक नाता है। शर्मा ने आगे खुशी जताते हुए कहा कि मैं खुश हुं कि मेरे राज्य और विश्वविद्यालय से आने वाला कोई व्यक्ति सत्तारूढ़ दल का अध्यक्ष है। इसके आगे जेपी नड्डा से कथित मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर आनंद शर्मा ने कहा, ‘वैचारिक मतभेद का मतलब व्यक्तिगत दुश्मनी या वैमनस्य नहीं होता है, …. यदि मुझे जे पी नड्डा से मिलना होगा तो मैं खुलेआम मिलूंगा। यह मेरा अधिकार है। मैं किसी अटकल को हवा नहीं दूंगा।’ शर्मा ने कहा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने उन्हें और नड्डा को सम्मानित करने के लिए न्योता भेजा है। इस कार्यक्रम में जाने के सिलसिले में उनकी नड्डा से फोन पर बातचीत हुई।

राज्यसभा के लिए नॉमिनेट न किए जाने से हैं नाराज

इससे पहले मई महीने में भी आनंद शर्मा के बीजेपी में जाने और नड्डा से मुलाकात को लेकर अटकलों पर कांग्रेस नेता ने पर्दा उठाया था। शर्मा ने कहा था कि उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर अफवाह फैलाई जा रही हैं। ये केवल अफवाह हैं। गौरतलब हो कि आनंद शर्मा राज्यसभा के लिए टिकट कटने के बाद से ही कांग्रेस आलाकमान से नाराज बताए जा रहे हैं। शर्मा के करीबियों का कहना है कि वो कांग्रेस के फैसले से बेहद आहत हुए हैं क्योंकि चार बार शर्मा राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं।

Exit mobile version