News Room Post

Vande Bharat Express: फिर हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री, ट्रेन हुई क्षतिग्रस्त

Vande Bharat Express

नई दिल्ली। जब 15 फरवरी 2019 को सेमी सुपर फास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी, तो इसकी शान में ना जाने कितने ही कसीदे पढ़े गए थे। बहुत ही भारी भरकम शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नाम तारीफों की दरिया बहाई गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह ट्रेन जिस तरह से दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के लिए महफूज साबित नहीं हो रही है। यह ट्रेन कई बार दुर्घटना का शिकार हो चुकी है। आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको ताजा मामला विस्तार से बताते हैं।

 

जानें पूरा माजरा

दरअसल, गुजरात के वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह गाय का टकराना बताया जा रहा है। जिससे कथित तौर पर पानी की आपूर्ति बाधित हो गई और ट्रेन काफी देर तक बाधित रही और यात्रियों को भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है। सभी सही सलामत हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर यह हादसा हुआ। ट्रेन का बीसीयू कवर भी डैमेज हो गया। हादसे का शिकार हुई ट्रेन की एक बोगी भी अलग हो गई। ट्रेन का पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के 26 मिनट के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किसी दुर्घटना का शिकार हुई है, बल्कि इससे पहले भी यह दुर्घटना का शिकार हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले मुंबई और अहमदाबाद में यह दुर्घटना का शिकार हो चुकी है और अब ताजा मामला गुजरात से प्रकाश में आया है। खैर, गनीमत रही कि अभी तक जितने भी हादसे हुए हैं, उसमें किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन एक बार फिर से इस ट्रेन की गुणवत्ता और उसकी कार्यकुशलता को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।

Exit mobile version