News Room Post

Layer Shot Ads: बॉडी स्प्रे Layer’r Shot के विज्ञापन पर हुआ बवाल, बलात्कार को बढ़ावा देने वाला बता रहे लोग

नई दिल्ली। विज्ञापन कंपनियों का विवादों से पुराना नाता है। अक्सर ही ये कंपनियां अपने प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाने के लिए ऐसे विज्ञापन बना देती हैं, जो सामाजिक ढ़र्रे में फिट नहीं बैठता है। कभी धर्म को लेकर कभी कपड़ों को लेकर, तो कभी किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है। इस बार एक बॉडी स्प्रे का विज्ञापन विवादों के लपेटे में आ गया है। दरअसल, बॉडी स्प्रे (Body Spray) ब्रैंड लेयर के शॉट डियो ( Layer’r Shot) से जुड़े दो विज्ञापनों पर इस समय विवाद गहराया है। Adjavis Venture Limited कंपनी के इस विज्ञापन पर लोगों का कहना है कि ये विज्ञापन बलात्कार को बढ़ावा देता है। इसके वीडियो ट्विटर पर भी शेयर करते हुए लोग इस विज्ञापन की खूब आलोचना कर रहे हैं। वायरल विज्ञापन के इन वीडियोज में एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल का लोगो भी है, जो ये साबित करता है कि ये एड उस चैनल द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर चलाया जा रहा है।

ऐसा क्या है इन वीडियोज में?

पहला वीडियो

बॉडी स्प्रे शॉट के पहले विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक कमरे में एक लड़का और एक लड़की बेड पर बैठे हुए हैं, कि तभी वहां तीन लड़के और आ जाते हैं। नए तीन लड़कों को देखकर लड़की सहम जाती है। उन तीनों लड़कों में से एक लड़का कमरे में लड़की के साथ बैठे लड़के से पूछता है कि शॉट तो मारा होगा? इस बात पर वहां मौजूद लड़की नाराज हो जाती है। इस टूमीनिंग वाले सवाल पर लड़का जवाब देता है कि ”हां मारा है।” इसके बाद वो लड़के कहते हैं कि ”अब हमारी बारी है।”

दूसरा वीडियो

लेयर के शॉट बॉडी स्प्रे के दूसरे वायरल वीडियो में चार लड़के एक ग्रॉसरी स्टोर में नजर आते हैं। वे स्टोर में परफ्यूम स्पेस में जाते हैं। यहां पर पहले से एक लड़की मौजूद होती है। उस परफ्यूम स्पेस में शॉट बॉडी स्प्रे की केवल एक ही शीशी रखी होती है, जिस पर उन लड़कों में से एक कहता है कि हम चार हैं और यहां सिर्फ एक है, तो शॉट कौन लेगा? उनकी टूमीनिंग बातें सुनकर लड़की सहम जाती है और गुस्से से पीछे मुड़ कर देखती है। शॉट के इन दोनों ही विज्ञापनों पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये विज्ञापन बलात्कार को बढावा दे रहा है। एक यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा कि, ‘विज्ञापन के लिए भी कुछ तो नियम होने चाहिए। शॉट डियो विज्ञापन सच में बहुत घृणित विज्ञापन है।

यहां देखिए सोशल मीडिया के अन्य रिएक्शन

Exit mobile version