नई दिल्ली। तेलंगाना में नई कांग्रेस सरकार की ताजपोशी हो चुकी है। राज्य में भारी जीत के बाद रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। हालांकि तेलंगाना में नई सरकार बनाने के बाद अब प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली। ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के बाद भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके बाद अब पूरी पार्टी ने ओवैसी के खिलाफ विरोध करते हुए शपथ ग्रहण से बहिष्कार कर दिया है। साथ ही भाजपा ने राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को ज्ञापन सौपेंगे।
#WATCH | Newly elected leaders take oath as members of the Telangana Legislative Assembly before Pro-tem Speaker Akbaruddin Owaisi
BJP MLAs are boycotting oath-taking with Pro-tem Speaker Akbaruddin Owaisi presiding over the proceedings pic.twitter.com/16whzG37Uc
— ANI (@ANI) December 9, 2023
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”भाजपा ने तय किया है AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। हम इसका विरोध करेंगे। वरिष्ठ विधायकों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी ने अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। ये नियमों और विधानसभा की परंपरा के खिलाफ है। ये सीनियर विधायकों का अपमान भी है, इसलिए हम चाहते है कि AIMIM का प्रोटेम स्पीकर जो परंपरा के खिलाफ नियुक्त हुआ है…हमारी पार्टी के विधायक उनके समक्ष शपथ नहीं लेंगे.. हम नियमित स्पीकर आने के बाद ही शपथ लेंगे… कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बचाने के लिए अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाया।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने प्रचार किया है भाजपा और AIMIM एक ही है…अभी कौन एक है इसका जवाब मिल गया है..कांग्रेस पार्टी ने झूठा प्रचार किया.. आज AIMIM, कांग्रेस और बीआरएस के साथ है। आज एक बार फिर वास्तविकता देश के सामने आया है। आगे जी किशन ने कहा, हम लोग अभी राज्यपाल के पास जाकर इसके खिलाफ ज्ञापन भी देंगे। साथ ही स्पीकर का इलेक्शन करने रोकने की भी डिमांड करेंगे।
#WATCH AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। हम इसका विरोध करेंगे। वरिष्ठ विधायकों को छोड़कर अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। ये नियमों और विधानसभा की परंपरा के खिलाफ है। हमारी पार्टी के विधायक नियमित स्पीकर आने के बाद… pic.twitter.com/fJeOISpj5G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2023