News Room Post

Brajbhushan Singh: ‘ये लोग कांग्रेस की गोद में बैठे हैं, अवॉर्ड वापस किया तो मैं क्या करूं.. ‘ कुश्ती संघ के चुनाव के बाद मचे बवाल पर ब्रजभूषण सिंह ने क्या कहा?

brij bhushan singh 12

नई दिल्ली। हाल ही में जब भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव हुए तो परिणामों में ब्रजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली। इसके बाद कुश्ती संघ के खिलाफ भारतीय पहलवानों के भीतर एक बार फिर गुस्सा फूट पड़ा है। पहलवानों ने निराशा जाहिर करते हुए एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बजरंग पूनिया ने तो पीएम मोदी के नाम एक लेटर लिखकर पद्म श्री अवार्ड वापस करने की भी घोषणा कर दी और प्रधानमंत्री आवास के बाहर फुटपाथ पर अवार्ड को छोड़ गए। इसके आलावा महिला पहलवानों से यौन के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ एक लंबे समय से जद्दोजहद कर रही साक्षी मलिक ने कुश्ती से सन्यास की घोषणा भी कर दी। अब इस पूरे मामले पर ब्रजभूषण सिंह ने जोरदार प्रतिक्रिया भी दी है..

कांग्रेस की गोद में बैठे हैं ये सभी पहलवान

गौर करने वाली बात ये है कि पहलवानों के प्रदर्शन के जवाब में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि, ‘जो भी पहलवान मेरे खिलाफ षड्यंत्र का हिस्सा हैं जो प्रदर्शन कर रहे हैं बेबुनियाद आरोपों को लेकर वो दरअसल कांग्रेस की गोद में बैठे हुए हैं। इन लोगों के साथ देश का एक भी वो पहलवान नहीं है जो इनकी हकीकत को जनता है। ऐसे में अगर ये लोग विरोध कर रहे हैं तो क्या मैं फंसी पर लटक जाऊं, क्या करूं? इन लोगों के प्रदर्शन के चलते बीते 11 महीनों के दौरान कुश्ती को जो ग्रहण लगा था। लेकिन इसके बाद अब जब कुश्ती फेडेरेशन का चुनाव निष्पक्ष रूप से हुआ है और फेडरेशन में योगदान देने वाले हमारे प्रत्याशी संजय सिंह को जीत हासिल हुई है। ऐसा भी नहीं है कि जीत में कोई गड़बड़ी हुई हो बल्कि ये 40 और 7 के अंतर से हुई है, ऐसे में हम सब मिलकर कुश्ती संघ के काम को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।‘’

आप सन्यास लें या अवॉर्ड वापस करें, इसमें मैं क्या कर सकता हूं..

जब ब्रजभूषण सिंह से हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान सन्यास की घोषणा करने वाली रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और पीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर पद्मश्री अवॉर्ड को रखकर आने वाले पहलवान बजरंग पुनिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि अगर पहलवान ऐसा कुछ कर रहे हैं तो इसमें में क्या कर सकता हूं। इसको लेकर मैं उनकी क्या मदद करूं आप ही बताइए। ये मिलकर हमें पिछले 1 साल से गाली देने का काम कर रहे हैं और आज भी ये वहीँ कर रहे हैं ये अधिकार इनको किसने दिया? आज जब उनकी दाल नहीं गल रही तो फिर कुश्ती संघ के निष्पक्ष चुनावों को लेकर भी प्रश्न उठा रहे हैं। सरकार पर भी ये लोग सवाल खड़े करने का काम कर रहे हैं। ये सभी लोग कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे हुए हैं और बस हमारे खिलाफ एक षड्यंत्र का हिस्सा हैं।

बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी से की मुलाकात

Exit mobile version