News Room Post

UP: इन पुलिसवालों को महंगा पड़ा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की खातिरदारी करना, CM योगी ने ऐसे सिखाया कड़ा सबक

mukhtar ansari

नई दिल्ली। पूर्वांचल के डॉन कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आजकल साहबजादे के दिन काल कोठरी में कट रहे हैं। अपने किए की सजा भुगत रहे हैं। वैसे तो मियां सलाखों से बाहर निकलने के लिए सारे दांव चल रहे हैं, लेकिन उनका एक भी दांव कामयाब नहीं हो रहा है। लगत है लंबी कटेगी। योगी बाबा के राज में तो उन्हें मुश्किल ही है कि खुले आसमान में सांस लेने का सौभाग्य मिले। खैर, ये तय करने वाले हम कौन होते हैं। हम तो ठहरे जम्हूरियत के पहरेदार। अब आप कहेंगे वो सब तो ठीक है, लेकिन ऐसा क्या हो गया कि आप मुख्तार मियां के नाम की भूमिकाओं की दरिया बहाए जा रहे हैं। आखिर माजरा क्या है। जरा कुछ खुलकर बताएंगे।

तो आपको बता दें जेल में सजा काट रहे मुख्तार अंसारी की ठाठ देखकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे….खबर लगी है कि जेल में भी साहबजादे के आगे पीछे पुलिसवाले घूम रहे हैं…खाकीवर्दी धारक उनकी खिदमत में मसरूफ हैं…वर्दीधारकों को यह बिल्कुल पसंद नहीं है कि मुख्तार मियां को किसी चीज ही जहमत उठानी पड़ जाए…मतलब समझ लीजिए…..मुख्तार जेल नहीं….किसी टूर पर गएं हों…. लेकिन जैसे ही खबर सीएम योगी को लगी तो उनका पारा गरमा गया। उन्होंने कहा कि हमारे राज में किसी पुलिसकर्मी की इतनी मजाल कि वो माफिया की जी-हूजुरी करे। लिहाजा सीएम योगी ने ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को संस्पेड कर दिया।

दरअसल, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सब हुआ तो हुआ कैसे। ये खबर कैसे आई कि सलाखों के पीछे सजा काट रहे मुख्तार की जी-हूजुरी की जा रही है। दरअसल, सोमवार रात करीब 9 बजे डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन भारी पुलिसबल के साथ औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन खबरों की मानें तो जेल का गेट बंद होने की वजह से उन्हें 15 मिनट तक का इंतजार करना पड़ गया, जिसके बाद उन्हें अंदर कुछ संदिग्ध लगा। वहीं, जैसे-तैसे अधिकारी जब जेल के अंदर दाखिल हुए, तो वहां के सूरतेहाल देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मुख्तार के बैरिक नंबर 15-16 में  आम, कीवी, सेब , बॉडी केम समेत अन्य सामान पड़ा हुआ देखा। इसके बारे में जब डीएम ने जेलर से सवाल पूछा तो वे इधर-उधर बगले झांकने लगे, जिसके बाद उनका शक अब यकीन बदल चुका था कि दाल में जरूर कुछ काला है और मुख्तार अंसारी की खातिरदारी करने के आरोप में डीजी जेल आनंद कुमार ने डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह समेत 4 जेल सुरक्षाकर्मी सस्पेंड कर दिए।

 

बहरहाल, अभी यह खबर खासा सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की  तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version