नई दिल्ली। दिल्ली में बैटरी चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अब कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक एस के बग्गा की कार से चोर बैटरी चुरा ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
स्कूटर पर आए दो चोरों ने पहले रोड किनारे खड़ी कई गाड़ियों में से एक अन्य गाड़ी से बैटरी चुराई। उसके बाद स्कूटर पर पहले से ही कट्टे में भरी और बैटरियों के साथ सामने खड़ी विधायक की कार से बैटरी निकाल ली।
#Delhi में बैटरी चोरों का आतंक। @AamAadmiParty MLA SK Bagga की कार को भी नही छोड़ा। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Visit our Youtube – https://t.co/hJrsvE7XHp pic.twitter.com/rIdL8OrXf8
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) July 30, 2020
विधायक एस के बग्गा ने गीता कॉलोनी थाना पुलिस को इसकी शिकायत की है। हालांकि गीता कॉलोनी पुलिस का कहना है कि इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन विधायक एस के बग्गा से जब बात की गई तो उन्होंने सारी घटना का खुलासा कर दिया। विधायक ने बताया कि घटना रविवार सुबह 6:05 बजे के आसपास की है। दो लोग स्कूटर पर बैठकर आए।
उन्होंने कुछ ही सेकंड में यहां खड़ी कई गाड़ियों में से दो कारों की बैटरी निकाल ली। उनके स्कूटर पर एक कट्टा भी रखा था। लगता था जैसे उसमें पहले से ही कई चुराई गई बैटरी भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें पता लगा है कि छह और कारों से बैटरी चुराई गई थी। विधायक ने बताया कि पुलिस ने मौके पर विजिट भी किया है। है। लेकिन अभी तक चोरों का कुछ पता नहीं लग सका है।