newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : एमएलए एस के बग्गा की कार से बैटरी निकाल ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दिल्ली में बैटरी चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अब कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक एस के बग्गा की कार से चोर बैटरी चुरा ले गए।

नई दिल्ली। दिल्ली में बैटरी चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अब कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक एस के बग्गा की कार से चोर बैटरी चुरा ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

sk bagga

स्कूटर पर आए दो चोरों ने पहले रोड किनारे खड़ी कई गाड़ियों में से एक अन्य गाड़ी से बैटरी चुराई। उसके बाद स्कूटर पर पहले से ही कट्टे में भरी और बैटरियों के साथ सामने खड़ी विधायक की कार से बैटरी निकाल ली।

विधायक एस के बग्गा ने गीता कॉलोनी थाना पुलिस को इसकी शिकायत की है। हालांकि गीता कॉलोनी पुलिस का कहना है कि इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन विधायक एस के बग्गा से जब बात की गई तो उन्होंने सारी घटना का खुलासा कर दिया। विधायक ने बताया कि घटना रविवार सुबह 6:05 बजे के आसपास की है। दो लोग स्कूटर पर बैठकर आए।

mla car battery

उन्होंने कुछ ही सेकंड में यहां खड़ी कई गाड़ियों में से दो कारों की बैटरी निकाल ली। उनके स्कूटर पर एक कट्टा भी रखा था। लगता था जैसे उसमें पहले से ही कई चुराई गई बैटरी भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें पता लगा है कि छह और कारों से बैटरी चुराई गई थी। विधायक ने बताया कि पुलिस ने मौके पर विजिट भी किया है। है। लेकिन अभी तक चोरों का कुछ पता नहीं लग सका है।