News Room Post

Wedding: इस तरह हुई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी, तस्वीरें देख आप भी करेंगे तारीफ 

Parakala Vangmayi Wedding

नई दिल्ली। निर्मला सीतारमण अपने काम और अपनी सादगी को लेकर काफी लोकप्रिय है। मोदी सरकार में इस वक्त वो वित्त मंत्री के पद पर हैं और अपने काम और सादगी को लेकर चर्चा में आ जाती है। बीते दिन गुरुवार 8 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी (Parakala Vangmayi) की शादी हुई। इस कार्यक्रम की अब तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान हैं। लोग इस शादी समारोह को देखने के बाद तारीफ कर रहा है। तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या खास हुआ इस शादी (Parakala Vangmayi Wedding News) में..

इस तरह हुई परकला वांगमयी की शादी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की ये शादी बीते दिन गुरुवार को उनके बेंगलुरु स्थित घर में ही हुई। इस समारोह की खास बात ये रही कि ये शादी सादगी भरी रही। केवल परिवार वाले और दोस्त की मौजूदगी में ही निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी विवाह के पवित्र बंधन में बंधी। इस शादी में किसी भी VIP मेहमान को नहीं बुलाया गया था।

वायरल हुआ शादी समारोह का वीडियो

अब सोशल मीडिया पर इस शादी समारोह का एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में उडुपी अदामारू मठ के संत और ब्राह्मण परंपरा के मुताबिक विवाह होता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार भी सुने जा सकते हैं। सामने आए वीडियो में दुल्हन और दूल्हे के पास ही निर्मला सीतारमण खड़ी नजर आ रही हैं। जिस सादगी के साथ वित्त मंत्री ने अपनी बेटी की शादी की उसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।


कौन हैं निर्मला सीतारमण के दामाद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी प्रतीक दोषी से हुई है। प्रतीक PMO में OSD पद पर तैनात हैं। वहीं, बात करें सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की तो वो जर्नलिस्ट हैं। परकला द हिंदू, लाइव मिंट, द वॉइस ऑफ फैशन जैसे संस्थानों के लिए काम कर चुकी हैं।

Exit mobile version