News Room Post

Manish Sisodia: भगत सिंह, जेल, पढ़ाई, भूखा रहूंगा, सीबीआई पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने दिया ऐसा भावनात्मक भाषण, बीजेपी ने किया पलटवार

manish sisodia 1

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के दफ्तर पहुंचे। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने घर पर मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वो आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कुछ अन्य नेताओं के साथ महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे। राजघाट पर मनीष सिसोदिया और अन्य नेता काफी वक्त बैठे रहे। मनीष के घर से लेकर राजघाट तक समर्थक भी बड़ी तादाद में थे। राजघाट से निकलकर सीबीआई दफ्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने माइक पर अपने समर्थकों को संबोधित भी किया। मनीष सिसोदिया इस दौरान काफी भावनात्मक बातें कहते सुनाई दिए। बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया के भाषण पर पलटवार करते हुए उनको पेशेवर अपराधी करार दिया है।

सीबीआई दफ्तर जाने से पहले मां के साथ मनीष सिसोदिया।

मनीष सिसोदिया ने समर्थकों को संबोधित करते हुए एक बार फिर खुद को क्रांतिकारी भगत सिंह का अनुयायी बताया। सिसोदिया ने कहा कि जेल जाने से कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया। इसके बाद सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूली बच्चों के नाम संबोधन दिया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि बच्चे अच्छी तरह पढ़ाई करें और अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करें। मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि अगर वो जेल गए, तो वहां भी उनको पता चलता रहेगा कि बच्चे ठीक से पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं। सिसोदिया ने कहा कि अगर मुझे पता चला कि बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे, तो मैं भूखा रहने लगूंगा। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि मैं जेल चला जाऊंगा तो घर पर मां और पत्नी रह जाएंगी। उनकी देखभाल का जिम्मा आप लोगों का है।

महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर मनीष सिसोदिया।

वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया की तुलना भगत सिंह की जगह पेशेवर अपराधियों से होगी। उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने चोरी, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, शराब की दलाली की है। शराब के ठेके खोलकर दिल्ली के लाखों परिवारों को बर्बाद किया है। कपिल मिश्रा ने कहा कि इन परिवारों की महिलाओं की बददुआ सिसोदिया को जेल भिजवाएंगी।

मनीष सिसोदिया को बीते रविवार सीबीआई ने कथित शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। सिसोदिया ने बजट की तैयारी का हवाला देकर मोहलत मांगी थी। जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें आज फिर तलब किया। मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में सीबीआई ने आरोपियों की लिस्ट में नंबर 1 पर रखा है। उनसे पहले भी पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापा भी मारा था। उनके बैंक लॉकर्स को भी खंगाला गया था। वहीं, सिसोदिया का दावा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

Exit mobile version