News Room Post

Uttarakhand: दिवाली पर देवभूमि उत्तराखंड जा सकते हैं PM मोदी, चीन से लगी सीमा पर सैनिकों के साथ मनाएंगे त्योहार!

PM Modi Uttarakhand Visit: बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का 22 और 23 अक्टूबर का उत्तराखंड दौरा हो सकता है। कार्यक्रम के मुताबिक, 22 अक्टूबर को पीएम मोदी केदरनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे और इसी तारीखों को बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी केदरनाथ में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हर साल दिवाली का पर्व सेना के जवानों के साथ मनाते हैं। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही पीएम मोदी हर साल सैनिक के साथ दिवाली का जश्न मनाते हुए दिखे हैं। बीते साल दिवाली का पर्व मनाने के लिए पीएम मोदी जवानों के बीच राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई दी थी और उनका जोश में बढ़ाया था। इसके साथ ही उन्होंने दुश्मनों को सबक सिखाने का संदेश भी दिया था। इसी बीच खबर है कि इस बार भी पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं। खबरों के अनुसार, पीएम मोदी इस बार देवभूमि उत्तराखंड में जवानों के साथ दिवाली का जश्न मना सकते हैं।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का 22 और 23 अक्टूबर का उत्तराखंड दौरा हो सकता है। कार्यक्रम के मुताबिक, 22 अक्टूबर को पीएम मोदी केदरनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे और इसी तारीखों को बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी केदरनाथ में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। हाल ही में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केदरनाथ हाल ही में चल कार्यों की जानकारी ली थी। इसके साथ ही पीएम मोदी के सीमांत इलाके में जवानों के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं। इसके बाद ही चमोली जनपद की चीन से लगी सीमा पर पीएम मोदी जा सकते है और वहां जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं। इससे पहले भी पीएम मोदी साल 2018 में दिवाली मनाने के लिए उत्तराखंड के हरसिल पहुंचे थे।

बता दें कि पीएम मोदी का केदरनाथ से खास लगाव भी रहा है। वो लगातार खुद केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग भी करते रहते है। बीते दिनों के माध्यम से उन्होंने ड्रोन के जरिए पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की थी। बता दें कि इस साल केदरनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर को बंद होंगे। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होने जा रहे है।

Exit mobile version