News Room Post

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सतना में आंधी-तूफान का तांडव, दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सतना जिले में आधी तूफान ने भंयकर रुप धारण किया। गौरतलब है कि जिले में करीब साढ़े तीन बजे आधी तूफान का प्रकोप शुरू हुआ। जिससे कई लोगों को नुकसान पहुंचा। आधी तूफान और तेजत बारिश से कई लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा और पेड़ भी उखड़ गए।

SATANA

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सतना में बारिश ने तांडव मचाया और इससे कई लोगों को नुकसान पहुंचा है। एक तरफ जहां बारिश के कारण दो बच्चे समेत तीन लोग हादसे के शिकार हो गए। वहीं, दूसरी तरफ रोपवे की लापवाही मां शारदा के दर्शन करने आए भक्तों के लिए परेशानी का कारण बनी। दर्शन करने आए श्रद्धालु करीब 45 मिनट तक हवा में फंसे रहे। इसका मंजर काफी डरावना था। इस दौरान रोपवे की ट्रालियां हवा में लटकती हुई और हवा में हिलोरे खातीनजर आई। कई यात्री परेशान हो गए और उन्होंने रोपवे पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। रोपवे की लापरवाही और आंधी-तूफान के बारे में बात करते हुए लोगों ने बताया कि यहां पर वे मां शारदा के दर्शन करने के लिए आए थे। सतना पहुंचने पर अचानक से मौसम का मिजाज बदलने लगा और तेजी से आंधी-तूफान होने लगा। घने बादलों की वजह से दिन में ही ऐसा लगने लगा जैसे कि रात हो गई हो। इतना सब होने के बाद भी रोपवे के कर्मचारियों ने रोपवे को बंद नहीं किया। इसके बाद जब मौसम और भी ज्यादा खराब होने लगा तब मां शारदा की पहाड़ी वाला रोपवे बंद हुआ, लेकिन तब स्थिति बदल चुकी थी।

सतना में आंधी-तूफान

मध्य प्रदेश के सतना जिले में आधी तूफान ने भंयकर रुप धारण किया। गौरतलब है कि जिले में करीब साढ़े तीन बजे आधी तूफान का प्रकोप शुरू हुआ। जिससे कई लोगों को नुकसान पहुंचा। आधी तूफान और तेज बारिश से कई लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा और पेड़ भी उखड़ गए। कई लोगों के दुकानों के सेड भी उखड़ गए। इसके अलावा तूफान और तेज बारिस के कारण भैंसखाना के पास एक इमारत का छज्जा गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ ताला थाना इलाके में एक पेड़ के गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर भी सामने आई।

Exit mobile version