News Room Post

पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तीन आतंकवादियों को किया ढेर, 1 जवान शहीद

pulvama hamla

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में मुठभेड़ (Encounter) के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया (Three terrorists killed) है। इसके साथ ही एक भारतीय जवान (One Martyr) भी शहीद हो गए। इस बात की पुष्टि कश्मीर जोन के पुलिस ने की है। कश्मीर में 24 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है।

पुलवामा के जदूरा इलाके में सुरक्षाबलों-पुलिस के जवानों और आतंकवादियों के बीच रात में ही मुठभेड़ हो गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं एनकाउंटर में सेना के एक जवान ने भी दम तोड़ दिया, जो एनकाउंटर में घायल हो गया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अब तक इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इससे पहले शुक्रवार को शोपियां में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया। इस तरह से देखा जाए तो बीते 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है।

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में ही सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले के अंवतीपोरा इलाके के ताकिया गुलबाग त्राल क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन के आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने यहां तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि इलाके की तलाशी के दौरान जैश के एक ठिकाने का पता चला जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों को यहां से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Exit mobile version