News Room Post

Gyanvapi News: जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी में कड़ी सुरक्षा, मस्जिद कमेटी ने नमाजियों के लिए जारी किए दिशा निर्देश

gaynvapi

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आज होने वाली सुनवाई से पहले इंतजामिया कमेटी ने नमाजियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे अपने घरों में ही नमाज अता करे। मस्जिद में न आए। आज जूमा की नमाज को ध्यान में रखते हुए अन्य दिनों की तुलना में नमाजियों की आमद ज्यादा ही देखने को मिल रही है। वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद परिसर में स्थित वजू और शौचालयों में ताले जड़ दिए गए हैं, जिसकी वजह से नमाजियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब उन्हें मस्जिद में नहीं, बल्कि घर ही नमाज अता करने का निर्देश दिया है, ताकि अव्यवस्था की स्थिति न उपजे। फिलहाल, मस्जिद परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती है। हर गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जा रही है।

बता दें कि बीते दिनों हुए सर्वे के दौरान मस्जिद में स्थित वजू खाने में शिवलिंग प्राप्त हुआ था। जिसके बाद कोर्ट ने उसे सील कर दिया है। अब बिना वजू के नमाज अता करना नापाक माना जाता है, जिसे ध्यान में रखते हुए मस्जिद कमेटी ने नमाजियों को घर पर ही नमाज अता करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कमेटी ने अपने पत्र में कहा कि तकरीरों में कोई भी भड़काऊ भाषण का इस्तेमाल न करे जिससे की स्थिति बिगड़े। हमें इस समय पारस्परिक सौहार्द का परिचय देना होगा। हालांकि, मस्जिद में वजू करने के लिए 50 ड्राम के इंताजाम किए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी नमाजियों से घरों और अपने मोहल्ले में ही नमाज अता करने का निर्देश दिया गया है।

मस्जिद से जुड़े धर्मगुरुओं ने जिलाधिकारियों संग बैठक के उपरांत उपरोक्त फैसला किया है। वहीं, इंताजामिया कमेटी के संयुक्त सचिव एमएस यासीन का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी। आप इसमें किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी नहीं कर सकते हैं। बहरहाल, वर्तमान में यह पूरा मसला एक नहीं, बल्कि तीन अदालतों में विचाराधीन है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा मसला आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट .कॉम

Exit mobile version