News Room Post

Saayoni Ghosh Arrested: बुरी फंसी TMC नेता शायनी घोष! जानिए क्यों गिरफ्तार कर ले गई त्रिपुरा पुलिस? क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। त्रिपुरा पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस की नेता शायनी घोष को गिरफ्तार कर लिया है। शायनी टीएमसी के युवा मोर्चा की स्टेट प्रेज़िडेंट हैं। तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई की युवा शाखा प्रेज़िडेंट शायनी घोष को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के दौरे से 24 घंटे पहले गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद बवाल मचा गया है। त्रिपुरा पुलिस ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता शायनी घोष को गिरफ्तार किया है।

दरअसल जानकारी के अनुसार, एडिशनल एसपी (शहरी) पश्चिम त्रिपुरा, बीजे रेड्डी ने कहा कि प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हमने आईपीसी की धारा 307, 153 के तहत मामला दर्ज किया है। एक और अधिकारी ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता ने घोष पर शनिवार रात को मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब की एक नुक्कड़ सभा को बाधित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घोष ने बैठक स्थल पर पहुंचकर ‘खेला होबे’ के नारे लगाए।

दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता ने घोष पर शनिवार रात को मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब की एक नुक्कड़ सभा को बाधित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शायनी घोष ने बैठक स्थल पर पहुंचकर ‘खेला होबे’ के नारे लगाए और लोगों को उकसाया। इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया खुद शायनी घोष ने ही शेयर किया है। जिसमें चलती गाड़ी से लोगों की तरफ घोष कुछ इशारे करती नजर आ रही हैं और इसके बाद जब कुछ लोग भड़क जाते हैं तो घोष गाड़ी भगाने और वीडियो रिकॉर्ड करने की बात करती हुई नजर आ रही हैं।

15 से ज्यादा सांसदों का दल आज दिल्ली पहुंचेगा

इसके बाद पुलिस शायनी घोष को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लेती है और फिर पुलिस थाने ले जाती है। जहां पर टीएमसी के कई कार्यकर्ता जमा हो गये थे। इसके बाद पुलिस थाने में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव देखने को मिला है। टीएमसी के 15 से ज़्यादा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज रात दिल्ली पहुंचेगाऔर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। टीएमसी सूत्रों के मुताबिक सांसद कल सुबह से दिल्ली में धरने पर बैठेंगे।

Exit mobile version