News Room Post

Kalyan Banerjee On Ministers Of Mamata Banerjee: टीएमसी में रार!, ममता बनर्जी के कुछ मंत्रियों पर पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने उठाई अंगुली

Kalyan Banerjee On Ministers Of Mamata Banerjee: कल्याण बनर्जी से पहले मुर्शिदाबाद की भरतपुर सीट से टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर ने भी ममता बनर्जी के इर्द-गिर्द रहने वाले कुछ नेताओं पर सवाल खड़े किए थे। हुमायूं कबीर ने ऐसे नेताओं की असली मंशा को संदिग्ध बताया था। खास बात ये है कि हुमायूं कबीर को ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है।

कोलकाता। अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी के कुछ मंत्रियों को निशाने पर लिया है। कल्याण बनर्जी के बयान से लग रहा है कि ममता बनर्जी की टीएमसी में आंतरिक कलह जैसी स्थिति है। अखबार दैनिक जागरण के मुताबिक कल्याण बनर्जी ने एक बांग्ला चैनल से बातचीत में कहा कि दीदी के आसपास रहने वाले कुछ मंत्रियों का चाल-चलन देखकर अब पार्टी में रहने की इच्छा नहीं होती। पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर सीट से सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि दीदी हैं इसलिए हूं। नहीं तो नहीं रहता। कल्याण बनर्जी ने बांग्ला चैनल से ये भी कहा कि जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना पर टीएमसी सरकार और पार्टी को निशाना बनाया जा रहा था, तब इन मंत्रियों ने एक बार भी जुबान नहीं खोली।

कल्याण बनर्जी के बयान पर ममता बनर्जी के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय भड़के हैं।

कल्याण बनर्जी के इस बयान पर ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय की भी प्रतिक्रिया आई है। शोभनदेव ने कहा कि अगर मेरे चाल-चलन से किसी को टीएमसी में रहने की इच्छा नहीं होती, तो मैं ही पार्टी छोड़ दूंगा। कल्याण बनर्जी टीएमसी की तरफ से लोकसभा में काफी सक्रिय रहते हैं। वक्फ संशोधन बिल संबंधी जेपीसी में भी कल्याण बनर्जी अपने व्यवहार के लिए विवादों में घिरे हैं। उनको जेपीसी से सस्पेंड भी किया गया है। कल्याण बनर्जी ने इससे पहले संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर विवाद पैदा किया था। अब ममता बनर्जी के करीबी मंत्रियों पर अंगुली उठाकर उन्होंने कई नेताओं की नाराजगी अपने लिए पैदा करने वाला काम किया है।

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने पहले ममता बनर्जी के करीबी नेताओं पर शक जताया था।

 

कल्याण बनर्जी से पहले मुर्शिदाबाद की भरतपुर सीट से टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर ने भी ममता बनर्जी के इर्द-गिर्द रहने वाले कुछ नेताओं पर सवाल खड़े किए थे। हुमायूं कबीर ने ऐसे नेताओं की असली मंशा को संदिग्ध बताया था। खास बात ये है कि हुमायूं कबीर को ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है। पार्टी विरोधी बयान देने की वजह से हुमायूं कबीर को टीएमसी से कारण बताओ नोटिस भी दिया गया था।

Exit mobile version