News Room Post

New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी TMC, डेरेक ओ ब्रायन का ऐलान?

Mamata Banerjee

नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद जारी है। दिल्ली में 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन होना है। लेकिन नए संसद के भवन के उद्घाटन से पहले सियासत भी तेज हो गई है। नए संसद भवन का उद्घाटन करने से पहले बवाल मच गया है। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी पार्टियां ने नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथ कराए जाने की मांग की है। वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेगी। टीएमसी ने कार्यक्रम में हिस्सा न लेने का ऐलान कर दिया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट का इसकी घोषणा की है।

डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, संसद सिर्फ एक नई बिल्डिंग नहीं है; यह पुरानी परंपराओं, मूल्यों, मिसालों और नियमों के साथ एक प्रतिष्ठान है- यह भारतीय लोकतंत्र की नींव है। प्रधानमंत्री मोदी को यह समझ नहीं आ रहा है। आगे टीएमसी सांसद ने कहा कि 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम ये दरअसल पीएम की आई, मी, माय सेल्फ नीति से ज्यादा और कुछ नहीं है। इसलिए टीएमसी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी।

इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा, हम प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने के विरोध में हैं। हम समारोह का बहिष्कार करने की सोच रहे हैं और पार्टी इस मामले में अंतिम फैसला लेगी।

Exit mobile version