News Room Post

KCR Birthday: तेलंगाना के सीएम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव का 69वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

KCR Birthday: कल्वाकुंतला चंद्रशेखर तेलंगाना के मेदक जिले के गजवेल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इनका कार्यकाल ग्रहण 2 जून 2014 से है। इनके जन्मदिन पर पीएम मोदी, महेश बाबू और अन्य लोगों ने इन्हें विश किया है

नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति के नेता और तेलंगाना के सीएम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव का आज जन्मदिन है, इनका जन्म 17 फरवरी 1953 को चितांमदका में हुआ था। केसीआर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे है। केसीआर वर्तमान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र के मुख्य कार्यकर्ता भी है कल्वाकुंतला चंद्रशेखर तेलंगाना के मेदक जिले के गजवेल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इनका कार्यकाल ग्रहण 2 जून 2014 से है। इनके जन्मदिन पर पीएम मोदी, महेश बाबू और अन्य लोगों ने इन्हें विश किया है-

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

केसीआर ने शोभा से शादी की और दोनों कपल के दो बच्चे भी है एक बेटा केटी राम राव और बेटी का नाम कविता है। तेलंगाना के सीएम केसीआर ने छात्र नेता के रूप में अपना करियर शुरू किया। इनके जन्मदिन पर भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन पर विश देते हुए लिखा कि- तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री केसीआर गारू जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इन्हीं के साथ साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी उन्हें जन्मदिन पर विश किया और लिखा- माननीय मुख्यमंत्री #केसीआर गारू को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आगे एक शानदार वर्ष! वहीं इनके अलावा यूजर्स भी सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है-

एक यूजर ने इन्हें हैप्पी बर्थडे अन्ना लिखा-

वहीं एक बच्चे ने उन्हें काफी खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी-

वहीं जागुन नाम के यूजर ने भी उन्हें काफी खास अंदाज में विश किया-

वहीं जीवन रेड्डी नाम के यूजर ने उनका एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी-

वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी-

Exit mobile version