News Room Post

Mahua Moitra Expelled From Parliament: महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता हुई रद्द, पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने का लगा था आरोप

नई दिल्ली। पैसे लेकर सदन में सवाव पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने  एथिक्स कमेटी की जांच रिपोर्ट को आधार बताकर टीएमसी सांसद पर लगे आरोपों को गंभीर बताकर  उनकी संसद सदस्यता रद्द की है। बता दें कि एथिक्स कमेटी ने महुआ के खिलाफ जांच संपन्न कर उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया था, जबकि बीजेपी ने महुआ पर लगे आरोपों को गंभीर बताया था और यह भी कहा था कि अगर महुआ के खिलाफ आज कार्रवाई नहीं की गई, तो शेष दुनिया में भारत के लोकतंत्र को लेकर गलत संदेश जाएगा।

LIVE UPDATE:-

महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द 

पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ  मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। एथिक्स कमेटी ने आज जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश की।

मुहआ मोइत्रा ने की बदतमीजी- BJP

सवाल पूछने के बदले लेने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर बीजेपी की सांसद अपराजिता सांरगी ने कहा कि विपक्ष से सवाल है कि उन्होंने (महुआ मोइत्रा) ने जो किया वो सही था या गलत. तीन बैठक हुई और इसमें महुआ मोइत्रा को समय दिया गया. मीटिंग के दौरान मोइत्रा ने बदतमीजी की.

वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बाद सत्तापक्ष की ओर से बीजेपी नेता मनीष तिवारी खड़े हुए जिसमें उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों को गंभीर बताते हुए उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की। इस बीच उन्होंने समय सीमा से बाहर बोलने की कोशिश की, तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और उनसे संसदीय नियमों का पालन करने के गंभीर रूख अख्तियार करने की बात कही। वहीं, अपने भाषण में मनीष तिवारी ने महुआ पर लगे आरोपों को गंभीर बताया।

Exit mobile version