नई दिल्ली। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट के बीच 16 विधायकों को लेकर पिछले साल जो सियासी घमासान मचा था उसपर अब सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला कल सुनाने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना पार्टी में दरार के बाद उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के बीच विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी है। अब फैसले की बारी है। खुद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने इस संबंध में सूचना दी।
वहीं कोर्ट के टिप्पणी के बाद सियासी हलचल भी राज्य के भीतर एकदम से तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल आने से ठीक पहले ही इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा, “इस देश में लोकतंत्र जिंदा है या नहीं ये कल तय होगा और ये भी तय होगा कि हमारी न्याय व्यवस्था किसी दबाव में काम कर रही है या निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है।”
#WATCH | Whether democracy is alive in this country or not will be decided tomorrow and it will also be decided if our judicial system is functioning under any pressure or not: Uddhav Thackeray faction MP Sanjay Raut
The Constitution Bench of SC is likely to deliver the judgment… pic.twitter.com/aBe9NxnNbh
— ANI (@ANI) May 10, 2023
आपको बता दें कि न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने समलैंगिक विवाह के केस की सुनवाई के दौरान कहा कि अब कल वो 2 मामलों को लेकर सुनवाई करेंगे। जिनमें दोनों राजनीति से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। इसमें पहला तो मामला दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच विवाद से जुड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरा मामला महाराष्ट्र के सियासी बवाल से जुड़ा है। जिसमें 16 विधायकों के पार्टी छोड़ने को लेकर हंगामा मचा था। चंद्रचूड़ दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं को नियंत्रित करने को लेकर अधिकार किसके पास होना चाहिए इसपर फैसला करेंगे।