News Room Post

Toolkit Case: एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजी गई दिशा रवि, सामने आ सकती हैं कई बड़ी बातें

Disha Ravi

नई दिल्ली। टूलकिट मामले में पुलिस की गिरफ्त में आई दिशा रवि को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि पुलिस ने दिशा रवि को लेकर पांच दिन की रिमांड अदालत से मांगी थी लेकिन कोर्ट ने पुलिस को एक दिन की रिमांड दी है। माना जा रहा है दिल्ली पुलिस इस दौरान दिशा रवि से टूलकिट मामले में कई अहम जानकारी जुटाएगी। बता दें कि सोमवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद दिशा रवि को पुलिस ने चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डॉ पंकज शर्मा की अदालत में पेश किया गया था। जहां पुलिस ने उनकी पांच दिन की रिमांड मांगी थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें एक दिन की रिमांड पर भेज दिया।

वहीं दिशा रवि ने अपनी जमानत को लेकर भी अदालत में याचिका दी है। जिसपर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है और मंगलवार को फैसला सुनाएगी। वहीं इससे पहले वकील निकिता जैकब और इंजीनियर शांतनु मुलुक ‘टूलकिट’ मामले में जांच में सोमवार को शामिल हुए। द्वारका में दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के कार्यालय में उनसे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा किए गए ‘‘टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट’’ की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में बंगलुरु की कार्यकर्ता दिशा रवि को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं मुलुक को एक अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी थी।

Exit mobile version