News Room Post

Maharashtra: नासिक में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बस की भिड़त में 10 की मौत, कई घायल

Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां नासिक-शिरडी राजमार्ग (nashik shirdi highway) पर पथारे के पास बस की ट्रक से भिड़त हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।

road accident nashik shirdi highway

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां नासिक-शिरडी राजमार्ग (nashik shirdi highway) पर पथारे के पास बस की ट्रक से भिड़त हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा ग्रस्त हुई बस में करीब 45 लोग सवार थे। शुक्रवार सुबह जब मुंबई से शिर्डी आ रही टूरिस्ट बस की नासिक-शिर्डी हाईवे पर पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई। टक्कर काफी जोरदार थी ऐसे में मौके पर ही बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग इस टक्कर में घायल हुए हैं।

मरने वालों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष

शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में जान गंवाने वालों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, 35 के करीब लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी साईंबाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।

नीचे देखिए घटना स्थल का वीडियो 

बता दें, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन से आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा किस वजह से हुआ होगा। फिलहाल पुलिस ने कहना है कि जांच चल रही है जल्द ही मृतकों की पहचान की जाएगी साथ ही हादसे की वजह का भी खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version