
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां नासिक-शिरडी राजमार्ग (nashik shirdi highway) पर पथारे के पास बस की ट्रक से भिड़त हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा ग्रस्त हुई बस में करीब 45 लोग सवार थे। शुक्रवार सुबह जब मुंबई से शिर्डी आ रही टूरिस्ट बस की नासिक-शिर्डी हाईवे पर पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई। टक्कर काफी जोरदार थी ऐसे में मौके पर ही बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग इस टक्कर में घायल हुए हैं।
महाराष्ट्र | नासिक-शिरडी राजमार्ग पर पथारे के पास साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए: नासिक पुलिस pic.twitter.com/Twkiak8DQW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2023
मरने वालों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष
शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में जान गंवाने वालों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, 35 के करीब लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी साईंबाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।
नीचे देखिए घटना स्थल का वीडियो
#नाशिक : #सिन्नर–#शिर्डी महामार्गावर पाथरेजवळ खासगी बस आणि ट्रकची भीषण धडक
अपघातात १० साईभक्तांचा मृत्यू, तर अनेक जण जखमी
मृतांचा आकडा वाढण्याची भीती #अंबरनाथ, #ठाणे परिसरातील ५० प्रवासी#Nashik #Nashik_Accident #Sinnar #Shirdi #Thane #Ambarnath pic.twitter.com/RBHq5KV4BP— Roshan Khairnar (@RoshanSakal) January 13, 2023
बता दें, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन से आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा किस वजह से हुआ होगा। फिलहाल पुलिस ने कहना है कि जांच चल रही है जल्द ही मृतकों की पहचान की जाएगी साथ ही हादसे की वजह का भी खुलासा किया जाएगा।