News Room Post

Qutub Minar: कुतुब मीनार में पूजा के मामले में आज की सुनावाई पूरी, याचिकाकर्ता का दावा यह हिंदू मंदिर है

KUTUBMINAAR

नई दिल्ली। वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी मस्जिद के बाद कुतुब मीनार के लिए विवाद बढ़ता जा रहा है। अभी ज्ञानवापी की सुनवाई के बीच अब कुतुब मीनार की लड़ाई शुरू हो गई है। दरअसल, कुतुबमीनार परिसर में हिंदू और जैन मंदिरों के पुनरुत्थान के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसकी सुनाई अब शुरु हो गई है।

जानिए कोर्ट और याचिकाकर्ता के बीच की बातें

कुतुब मीनार मामले के लिए में देश में एक नए चर्चा शुरू कर दी है। ज्ञानवापी के बाद अब कुतुबमिनार मामले में हिंदू और मस्लिम पक्ष में तीखी बहस होने की आशंका लगाई जा रही है। इस मामले में तीन एसआई और हिंदू पक्ष कुतुबमिनार के लिए कई नई बातों को सामने ला रहे हैं।

एक बार फिर से कुतुब मीनार में पूजा करने को लेकर एक बार फिर से सुनवाई शुरू हो चुकी है।

हिंदू पक्ष की तरफ से सबसे बड़ा दावा किया जा रहा है कि यहां पर हिंदू देवी-देवताओं के साक्ष्य हैं। इसलिए यहां पर पूजा का अधिकार मिलना चाहिए।  अगर बात करें ASI की तो वह कह रहा है कि इस मामले में हम उपयुक्त साक्ष्य प्रदान करेंगे। हिंदू पक्ष की तरफ से लगातार यहां पर पूजा करने की मांग की जा रही है। इस पर कोर्ट नें कहा कि अगर 1914 से पहले यहां पर पूजा हो रही थी तो इस बात पर गौर किया जा सकता है। अब यह मामला सीधे-सीधे हिंदू और मुस्लिम पक्ष का हो गया है। इस मामले के लिए कोर्ट में कई दलीलें रखी गई। इस पर सबसे ज्यादा राम मंदिर के तर्ज पर पूजा कराने की दलील दी।

बता दें कि कुतुब मीनार मामले में इमाम ने कहा पिछले कई सालों से हम यहां पर नमाज पढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ हिंदू पक्ष के वकील  कह रहे हैं कि यहां पर नमाज पर रोक लगानी चाहिए। इस मामले पर इमाम कह रहे हैं कि 13 मई से ही यहां पर नमाज नहीं पढ़ी जा रही है।

बता दें कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में दोनों हिंदू और मुस्लिम पक्ष से एक हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा और आने वाले 9 जून को इस पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। फिलहाल कुतुबमिनार मामले में आज की सुनवाई पूरी हो चुकी है।

Exit mobile version