News Room Post

Joshimath : भूमि धंसाव से जोशीमठ में मुसीबत ! विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ITBP ने खाली की अपनी कॉलोनी

नई दिल्ली। उत्तराखंड के जोशीमठ में घरों में आई दरारें, देशभर में चर्चा का विषय बन गई हैं। लोगों को कौतूहल इस बात का भी है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, इसके पीछे की वजह क्या है। लेकिन जोशीमठ में भूधंसाव और घरों में दरारें पड़ने का सिलसिला जारी है। देशभर में इस मामले को लेकर चिंता की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जोशीमठ की स्थिति का दोबारा अध्ययन करने के लिए सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की टीम गठित की गई। टीम ने गुरुवार से जोशीमठ में स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय निवासियों से बातचीत की। शनिवार देर शाम टीम ने वापस लौटकर रिपोर्ट शासन को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर जोशीमठ शहर में जानमाल की सुरक्षा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के लगभग डेढ़ किलोमीटर के भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र को आपदाग्रस्त अनाउंस किया गया है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव के चलते सेना ने किराए के घर में रहने वाले अपने जवानों को अपने कैंपों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। जोशीमठ में भारतीय सेना की बिग्रेड और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक बटालियन तैनात है। जोशीमठ भारत तिब्बत सीमा (चीन के अधिकार क्षेत्र) का अंतिम शहर है। यहां से नीति और माणा घाटियां भारत तिब्बत सीमा से जुड़ती हैं।

चमोली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सर्कुलर

इस बटालियन के कई जवान जोशीमठ में किराए के मकान में रहते हैं। शहर के मकानों में जिस तरह गहरी दरारें आ रही हैं, वह किसी के लिए सुरक्षित नहीं हैं। किसी अनहोनी से बचने के लिए सेना ने जवानों को ऐसे किराए के मकान तत्काल खाली करने को कहा है जहां दरारें दिखाई दे रही हैं।

अपनी कॉलोनी खाली करने में जुटी ITBP

तिब्बत की सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बल आइटीबीपी भी अब जोशीमठ में इमारतों में आई दरारों के बीच सचिव डॉ सिन्हा ने बताया कि सेना, आइटीबीपी, एनटीपीसी व जेपी कंपनी के परिसर के कुछेक हिस्से भी भूधंसाव वाले क्षेत्र की जद में है। सेना ने अपने आवासीय परिसर को खाली कर इसे अपने ही परिसर में सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया है। आइटीबीपी भी अपनी कॉलोनी खाली कर रही है, जबकि जेपी कंपनी ने भी अपने कुछ आवास खाली कर दिए हैं। एनटीपीसी भी इसकी तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि जोशीमठ में सेना, आइटीबीपी के पास पर्याप्त जगह है, जो एकदम सेफ है।

Exit mobile version