News Room Post

Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल ट्रकों का अभी तक नहीं किया गया भुगतान

नई दिल्ली। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जब शुरू हुई तब भी इसको लेकर कई तरह के विवाद हुए थे और अब जब ये यात्रा खत्म हो चुकी है तो इसे लेकर एक और विवाद सामने आया है। दरअसल यूपी के बुलंदशहर में कुछ ट्रक मालिकों ने ये आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की यात्रा के लिए उनके ट्रकों को किराए पर लिया गया था जिसका अभी तक पेमेंट नहीं किया गया है। इतना ही नहीं ट्रक मालिकों का ये भी कहना है कि पेमेंट मांगने पर कंपनी की ओर से उन्हें धमकाया जा रहा है। इस संबंध में ट्रक मालिकों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ बुलंदशहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Bulandshahr, Anupshahr: Drivers of the vehicles used in The Bharat Jodo Nyaya Yatra claim to be not paid, dues worth lakhs of rupees. <a href=”https://t.co/B2dem3ni4P”>pic.twitter.com/B2dem3ni4P</a></p>&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1775378291534287022?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 3, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

यूपी के बुलंदशहर में कुछ ट्रक मालिकों का कहना है कि दिल्ली-हरिद्वार ट्रांसपोर्ट कंपनी के मनोज सिंह के जरिए उनके 25 से अधिक ट्रकों को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में लगाया गया था। अब जब यात्रा खत्म हुए काफी समय बीत चुका है उसके बावजूद कांग्रेस के जिम्मेदार लोगों से कहने के बाद भी उनके लाखों रुपये का भुगतान नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक 150 दिन चली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए। कांग्रेस की इस पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी और उनके साथ शामिल अन्य नेता किसी फाइव स्टार होटल नहीं बल्कि कंटेनरों में ठहरे। यह रूम ऑन वील जैसा है, इन कंटेनरों को ट्रकों के जरिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता था। इसी काम के लिए ट्रकों को किराए पर लिया गया था। जैसे-जैसे यात्रा का अगला पड़ाव आता जाता, ये कंटेनर भी वहां पहुंच जाते।

इन कंटेनरों में बेड, टॉइलट के अलावा एसी भी लगा हुआ था। इन्हीं कंटेनरों में से एक को कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया था। इसे यात्रा के दौरान होने वाली मीटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था। सभी को अलग-अलग कंटेनर अलॉट किए गए थे। राहुल गांधी के पास एक बेड वाला कंटेनर था। इसके अलावा 2 बेड, 4 बेड, 6 बेड और 12 बेड वाले कंटेनर भी यात्रा में थे। इन कंटेनरों को मुंबई की किसी प्राइवेट कंपनी ने बनाया था। ये कंटेनर रात्रि विश्राम के लिए एक स्थान पर पार्क किए जाते थे। भाजपा ने यात्रा के काफिले में शामिल नेताओं के आराम आदि के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कंटेनर को लेकर कांग्रेस को घेरा था।

Exit mobile version