News Room Post

Death Threat: कट्टरपंथियों ने अब एक्टर नीहारिका तिवारी को दी जान से मारने की धमकी, उदयपुर हत्या पर दिया था बयान

actress niharika tiwari 1

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती और राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्याओं के खिलाफ आवाज उठाने वालों को भी अब जान से मारने की धमकियां कट्टरपंथी देने लगे हैं। टीवी एक्टर नीहारिका तिवारी को हत्या की धमकी दी गई है। ‘रॉडीज’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं नीहारिका ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की निंदा की थी। जिसके बाद उन्हें मैसेज करके कट्टरपंथी कह रहे हैं कि अब तुम्हारी बारी है। तुम्हारा भी गला काटा जाएगा। ये जानकारी खुद नीहारिका ने दी है। नीहारिका अभी इंडोनेशिया में एक शूटिंग के सिलसिले में गई हैं। उन्होंने खुद को मिली धमकियों पर कहा है कि उदयपुर की घटना भर्त्सना के लायक थी। एक्टर ने कहा है कि वो अपने बयान से पीछे नहीं हटेंगी।

नीहारिका ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा और नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया था। बस उदयपुर में हत्याकांड की निंदा की थी। नीहारिका ने एक वीडियो में कहा था कि खुलेआम हत्याएं हो रही हैं और हमारे पीएम तक को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। क्या ये सही है? उन्होंने ये भी कहा था कि भगवान शिव का नाम लेकर हिंदू किसी का गला नहीं काटते। नीहारिका तिवारी ने ये भी कहा था कि अगर शिवलिंग का अपमान होगा, तो हमें भी गुस्सा आएगा। नीहारिका ने कहा था कि नूपुर शर्मा को तो बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया, लेकिन शिवलिंग का मजाक उड़ाने वालों का क्या?

बस इतना कहना ही नीहारिका के लिए मुश्किल ले आया। एक कट्टरपंथी ने उन्हें कहा कि तू रुक, तेरा भी गला कटेगा। एक अन्य ने एक्टर को मौत के लिए गिनती शुरू करने की धमकी दी। नीहारिका का कहना है कि वो ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि मैं किसी की बात से अपना बयान बदलने या वापस लेने वाली नहीं हूं। नूपुर शर्मा मामले के बाद ये पहला मौका है, जब फिल्मी दुनिया से जुड़ी किसी हस्ती को जान से मारने की धमकी मिली है।

Exit mobile version