News Room Post

ड्रैगन ऐड पर ट्विटर ने किया अमूल के आधिकारिक अकाउंट को ब्लॉक, बाद में किया अनब्लॉक

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को अमूल के आधिकारिक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद अकाउंट को फिर से अनब्लॉक कर दिया गया। गुजरात का को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन जो भारत के सबसे बड़े खाद्य ब्रांड अमूल का विपणन करता है, वह भी ट्विटर के इस कदम से हैरान है। क्योंकि ट्विटर ने ये कदम बिना किसी सूचना के उठाया था।

दरअसल, कुछ समय से चीनी आइटम्स के बहिष्कार की बातें ट्विटर पर चल रही है। Bycott of Chinsese Products के नाम से ट्विटर पर जंग चल रह है। इसी बीच अमूल भी अपना नया ऐड ले कर आया जिसमें ड्रैगन की तस्वीर है और लिखा है ‘एग्जिट दी ड्रैगन’।

ट्विटर पर इस ऐड को लेकर जंग छिड़ गई। कुछ लोग इसके सपोर्ट में आये तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद ट्विटर ने इस ऐड को चीन के खिलाफ समझकर अमूल के आधिकारिक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। ट्विटर ने ये कदम तब उठाया है जब भारत के साथ चीन का सीमा विवाद चल रहा है।

आप भी देखिये यूजर्स ने क्या कुछ कहा –

Exit mobile version