News Room Post

ISIS Plot To Plant Bomb In Hyderabad Foiled: हैदराबाद को बम धमाकों से दहलाने की आतंकी संगठन आईएसआईएस की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार

ISIS Plot To Plant Bomb In Hyderabad Foiled: पुलिस का कहना है कि सऊदी अरब में आईएसआईएस का मॉड्यूल है। सऊदी अरब के आईएसआईएस मॉड्यूल से ही दोनों जुड़े हैं। वहां से ही दोनों को निर्देश मिला कि हैदराबाद में बम धमाके करने हैं। पुलिस ये जानकारी भी जुटा रही है कि हैदराबाद में किन जगहों पर बम लगाने और धमाके करने की सिराज और समीर की योजना थी। ये मामला केंद्र सरकार एनआईए को भी सौंप सकती है।

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को बम धमाकों से दहलाने की आतंकी संगठन आईएसआईएस की साजिश नाकाम हो गई है। तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश पुलिस की इंटेलिजेंस ने हैदराबाद में बम धमाकों की साजिश रचने वाले आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना और हैदराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकियों के नाम सिराज और समीर हैं। समीर को पुलिस ने हैदराबाद और सिराज को विजयनगरम से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों हैदराबाद में डमी ब्लास्ट करना चाह रहे थे। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। ताकि इनके और साथियों का नाम पता किया जा सके।

तेलंगाना पुलिस के मुताबिक आरोपी सिराज ने हैदराबाद में बम धमाके करने के लिए विजयनगरम से विस्फोटक जुटाया। पुलिस का कहना है कि सऊदी अरब में आईएसआईएस का मॉड्यूल है। सऊदी अरब के आईएसआईएस मॉड्यूल से ही दोनों जुड़े हैं। वहां से ही दोनों को निर्देश मिला कि हैदराबाद में बम धमाके करने हैं। पुलिस ये जानकारी भी जुटा रही है कि हैदराबाद में किन जगहों पर बम लगाने और धमाके करने की सिराज और समीर की योजना थी। माना जा रहा है कि इस आतंकी मॉड्यूल का पूरी तरह पर्दाफाश करने के लिए केंद्र सरकार इस मामले को एनआईए को सौंप सकती है। बता दें कि पहले भी कर्नाटक और केरल जैसे दक्षिण भारत के राज्यों में आईएसआईएस के आतंकी पकड़े जाते रहे हैं। अब तेलंगाना की राजधानी को दहलाने की भी साजिश रची गई।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले और भारत व पाकिस्तान के बीच बीते दिनों हुए सैन्य संघर्ष के कारण सभी राज्यों में पुलिस चौकस है। पुलिस लगातार आतंकियों और देश विरोधी तत्वों पर नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की इंटेलिजेंस को आईएसआईएस के आतंकियों के बारे में सुराग मिला था। इस पर दोनों राज्यों की पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और सिराज व समीर को हैदराबाद में बम धमाके करने से पहले ही दबोचने में कामयाबी मिली।

Exit mobile version