कानपुर। कानपुर में रविवार की रात रेल की पटरी पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन हादसा कराने की साजिश के आरोप में पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को पकड़ा है। रेल की पटरी पर रखे रसोई गैस के सिलेंडर से प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन टकरा गया था। हालांकि, कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने पटरी पर कोई भारी चीज रखी देख पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया था। इसके बावजूद इंजन तेजी से रसोई गैस सिलेंडर से टकराया था। हालांकि, बड़ा हादसा टल जाने से सभी ने राहत की सांस ली।
कानपुर के पास रेल की पटरी पर रसोई गैस का सिलेंडर रखकर ट्रेन हादसा कराने की कितनी बड़ी साजिश थी, ये इसी से पता चलता है कि पुलिस को घटनास्थल से पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और बारूद भी मिला था। रेल की पटरी पर रसोई गैस सिलेंडर समेत ये सभी सामान रखने की घटना कानपुर के अनवरगंज और कासगंज स्टेशनों के बीच बरहाजपुर और बिल्हौर के मध्य हुई। इस मामले की जांच यूपी पुलिस के अलावा यूपी एटीएस को भी सौंपी गई है। इससे पहले भी कानपुर के पुखरायां के पास रेल की पटरी पर भारी चीज रखी मिली थी और ट्रेन उससे टकराई थी। तब भी बड़ा हादसा टल गया था।
हाल के दिनों में कई जगह रेल की पटरी पर भारी चीज और लोहा वगैरा रखने की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसी ही एक घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि रेलवे ने इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी को जांच सौंपी है। पुलिस ने एक ऐसे यूट्यूबर को भी बीते दिनों पकड़ा था, जो रील बनाने के लिए रेल की पटरी पर साइकिल और अन्य चीजें रखकर उन पर से ट्रेन को गुजरने का वीडियो बनाता था। देश में पिछले साल से लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में साजिश के एंगल की चर्चा भी चल रही है। अब देखना है कि कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस का हादसा कराने के लिए पटरी पर रसोई गैस सिलेंडर रखने में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पुलिस को क्या जानकारी देते हैं।