News Room Post

दिल्ली के दो और सरकारी अस्पतालों को कोरोना अस्पताल के रूप में तैयार करने का आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली-कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपने दो और अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित किया। दीपचंद बंधु अस्पताल जिसकी क्षमता 200 बेड की है और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल जिसकी क्षमता 200 बेड की है।

इन अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को आदेश दिया गया है कि 2 जून तक इन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल में बदल दें।

अभी इन अस्पतालों में जो मरीज एडमिट है उनको दिल्ली सरकार के दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा सकता है या अगर जरूरत पड़ी तो किसी विशेष सुविधा वाले इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया जा सकता है। जिसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आदेश के बाद यह आदेश दिया गया। सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि इस समय दिल्ली में करीब 5000 से ज़्यादा बेड की उपलब्धता कोरोना के लिए हो चुकी है। जिसमें करीब 3700 बेड सरकारी अस्पतालों में हैं जबकि करीब 1400 बेड प्राइवेट अस्पतालों में हैं।

Exit mobile version