newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के दो और सरकारी अस्पतालों को कोरोना अस्पताल के रूप में तैयार करने का आदेश

दिल्ली-कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपने दो और अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित किया।

नई दिल्ली। दिल्ली-कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपने दो और अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित किया। दीपचंद बंधु अस्पताल जिसकी क्षमता 200 बेड की है और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल जिसकी क्षमता 200 बेड की है।

satyendra-jain

इन अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को आदेश दिया गया है कि 2 जून तक इन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल में बदल दें।

delhi covid Dedicated hospitals

अभी इन अस्पतालों में जो मरीज एडमिट है उनको दिल्ली सरकार के दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा सकता है या अगर जरूरत पड़ी तो किसी विशेष सुविधा वाले इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया जा सकता है। जिसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

delhi covid Dedicated hospitals

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आदेश के बाद यह आदेश दिया गया। सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि इस समय दिल्ली में करीब 5000 से ज़्यादा बेड की उपलब्धता कोरोना के लिए हो चुकी है। जिसमें करीब 3700 बेड सरकारी अस्पतालों में हैं जबकि करीब 1400 बेड प्राइवेट अस्पतालों में हैं।