News Room Post

सुरक्षा बलों ने CRPF जवान और 5 वर्षीय बच्चे की हत्या करने वाले दो आंतकियों को उतारा मौत के घाट

सुरक्षाबलों ने पिछले कुछ दिनों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज कर दिया है। सोमवार की सुबह भी अनंतनाग में तड़के एनकाउंटर शुरू हो गया।

नई दिल्ली। सुरक्षाबलों ने पिछले कुछ दिनों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज कर दिया है। रोजाना हो रहे एनकाउंटर में कई आतंकवादी मौत के घाट उतार दिए गए हैं। इसी तरह के ऑपरेशन के तहत अनंतनाग के वाघामा इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। इस ऑपरेशन मे जिन आतंकियों को मारा गया है, उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और एक 5 वर्षीय बच्चे की हत्या की थी।

बता दें कि अनंतनाग में शुक्रवार को सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गए, जबकि एक बच्चे की भी मौत हो गई है। सीआरपीएफ की यह टीम अनंतनाग के बिजबेहरा पर हाईवे की सुरक्षा में में तैनात थी। सीआरपीएफ की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। इस हमले में शामिल दोनों आतंकवादियों को आज सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।

सोमवार की सुबह भी अनंतनाग में तड़के एनकाउंटर शुरू हो गया। इस एनकाउंटर में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। अनंतनाग के कुलचोहर इलाके में एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की टीम शामिल थी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले 26 जून को रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। मठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल भी बरामद की गई थी।

गौरतलब है कि जून महीने हुए 15 एनकाउंटर में अब तक 46 आतंकी मारे जा चुके हैं। बीते गुरुवार को ही बारामूला के सोपोर इलाके में भी 2 आतंकी मारे गए थे। आतंकियों को मारने के साथ उनके मददगारों को भी पकड़ने का सिलसिला जारी है। बडगाम के नरबल इलाके में बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के 5 मददगारों को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version