News Room Post

Jagdish Tytler: सिख दंगों का कथित आरोपी जगदीश टाइटलर दिखा खड़गे के शपथ समारोह में, तो आगबबूला हुई BJP

नई दिल्ली। हाल ही में कांग्रेस पार्टी को नया बॉस मिला है। 24 साल बाद कांग्रेस पार्टी को गैर गांधी प्रेंसिडेट के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मिला है। विगत 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव हुए थे। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे का मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच हुआ था। लेकिन खड़गे ने एक तरफ मुकाबले में थरूर को पटखनी दे दी थी। खड़गे को करीब 7000 से अधिक वोट मिले। जबकि शशि थरूर को महज 1072 वोट ही प्राप्त हुए। वहीं बुधवार को खड़गे को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के बन गए। मगर उनका शपथ समारोह सुर्खियों में आ गया। दरअसल खड़गे के इस कार्यक्रम में 1984 के सिख विरोधी के आरोपित जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) भी शामिल हुआ। बतौर अतिथि के तौर जगदीश टाइटलर को भी निमंत्रित किया गया था। फोटो से झलकता है कि कांग्रेस पार्टी का सिख विरोधी टाइटलर का प्रेम भंग नहीं हुआ है और तस्वीर देखकर साफ झलकता है। उधर फोटो के सामने आने भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। भाजपा के कई नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो भी साझा की है। फोटो में देखा जा सकता है कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी, मीरा कुमार, राहुल गांधी, खड़गे की पीछे की सीट पर जगदीश टाइटलर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।

इसके साथ ही भाजपा ने टाइटलर के बहाने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ। जगदीश टाइटलर को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया और उनको बड़े स्वागत के साथ खड़गे जी की शपथ समारोह में कांग्रेस के द्वारा उन्हें निमंत्रित किया गया। ये इसलिए कांग्रेस पार्टी के 1984 के नरसंहार का जिसमें हजारों सिख भाई बहनों का मारा गया। उनको सही ठहराने का काम राजीव गांधी ने किया था। उन्होंने कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है और लगातार 34 वर्षों तक जब तक की नरेंद्र मोदी जी सरकार नहीं आई। तब सिख समुदाय के साथ अन्याय करके। इन दंगाइयों को बचाने का काम जगदीश टाइटलर हो, कमलनाथ हो, सज्जन कुमार हो। इनको बड़ा औंधा देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है जिसका एक और प्रमाण निकलकर सामने आया है। आज ये संदेश साफ है जो देश में बड़े दंगे हुए हशीमपुरा, भागलपुर,मुंबई, जलगांव, अहमदाबाद, दिल्ली का दंगा इन सभी में कांग्रेस पार्टी का साथ था और इन्होंने हर दंगाइयों को बचाने का काम किया है। क्योंकि सिख समुदाय से कांग्रेस पार्टी नफरत की भावना रखती है।”

भाजपा नेता मंजिदर सिरसा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,”गांधी परिवार ने सिखों के कातिल टाइटलर को खड़गे जी के शपथ समारोह में मुख्य मेहमान बुलाकर फिर से ये साबित कर दिया कि वे टाइटलर, कमलनाथ जैसो को सुरक्षा व मान देते रहेंगे। इन्हीं कातिलो की मदद से गाँधी परिवार ने 1984 सिख क़त्लेआम को अंजाम दिया और आज तक इन लोगों को उसका ईनाम दे रहा है।”

मालूम हो कि देश के सबसे पुरानी पार्टी सीनियर लीडर टाइटलर ने केंद्रीय मंत्री का प्रभार भी संभाल चुके हैं। वहीं, उन्हें 1984 के सिख विरोधी दंगे में कथित संलिप्तता की वजह से उन्हें विगत तीन वर्षों तक आरोपों का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version