News Room Post

Maharashtra Politics : उद्धव ठाकरे को फिर लगा तगड़ा झटका, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने थामा एकनाथ शिंदे का दामन

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में इस समय उद्धव ठाकरे के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। ठाकरे कैंप के एक नेता और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत असली शिवसेना यानी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गुट थामेंगे। वह जल्द ही इसकी सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं। बताते चलें कि शिवसेना की कमान शिंदे के हाथ में जाने के बाद उद्धव कैंप को लगातार झटके लग रहे हैं। बीएमसी चुनाव से पहले इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को उद्धव ठाकरे के करीबी नेता सुभाष देसाई के बेटे भूषण ने भी शिवसेना का दामन थाम लिया था। इसके बाद उन्होंने बालासाहेब ठाकरे को भगवान बताया था। साथ ही यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे ही उनके विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए उन्होंने उद्धव का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे का दामन थामा।  उद्धव ठाकरे के प्रमुख सहयोगी सुभाष देसाई ने इस घटनाक्रम को चिंताजनक बताते हुए कहा कि उनके बेटे के कदम से पार्टी और ठाकरे परिवार के प्रति उनकी वफादारी में कोई बदलाव नहीं आएगा। देसाई ने सत्ताधारी संगठन में अपने बेटे के शामिल होने को तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया।

गौरतलब है कि इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भूषण देसाई की राजनीति या शिवसेना में कोई भूमिका नहीं थी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को उस समय बड़ा झटका दिया जब वह 40 विधायकों के साथ एक अलग गुट बना लिया। उन्होंने कांग्रेस के साथ शिवसेना गठबंधन को अपवित्र बताते हुए बगवात कर दी। इसके बाद उन्होंने बीजेपी को अपना समर्थन दिया। भगवा पार्टी ने शिंदे को सीएम और देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाकर सभी को चौंका दिया। उसके बाद से कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे के गुट को जॉइन कर लिया है।

Exit mobile version