News Room Post

महाराष्ट्र में अभी और बढ़ेंगे कोरोना के मामलेः उद्धव ठाकरे

नई दिल्ली। कोरोना के मामले देशभर में बढ़ते चले जा रहे हैं। रविवार सुबह देशभर में बढ़कर 131868 हो चुके हैं। राज्यों की बात करें तो देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा है कि, पिछले कुछ दिनों में हमने कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी है जो आगे भी जारी रहने का अनुमान है।

उद्धव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमें अगर कोरोना महामारी से बचना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा सीएम ने बताया कि इन सब के बीच खुशी की बात ये है कि जिन महिलाओं ने इस महामारी के बीच बच्चों को जन्म दिया है वह सभी नवजात शिशु स्वस्थ्य हैं और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि महाराष्ट्र की स्थिति और खराब हो सकती है लेकिन डरने की कोई बात नहीं है हमनें 1 लाख बिस्तर और तैयार कर लिए हैं।

उन्होंने कहा कि, हम अपनी स्वास्थ्य सेवा क्षमता में इजाफा कर रहे हैं। अभी तक जो भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं उससे हमने बहुत कुछ सीखा है। यही कारण है कि हमने आईसीयू बेड जोड़ने पर फोकस किया है। अगले महीने तक हमारे पास 14,000 बिस्तर होंगे जिसमें ऑक्सीजन की सुविधा होगी।

रक्तदान करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा कि, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और रक्तदान करें। हमारे पास 10-15 दिनों का ही खून रह गया है। सीएम ठाकरे ने कहा कि कल मैंने डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रें​सिंग में बात की थी। डाक्टरों ने बताया कि बारिश के दौरान स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि यदि आपको कोरोना के लक्षण हैं तो आगे आएं और इलाज कराएं. ज्यादातर मौतें इसलिए होती हैं क्योंकि मरीज अंतिम अवस्था में अस्पताल पहुंचते हैं।

Exit mobile version