News Room Post

जेएनयू मामले को लेकर उद्धव ठाकरे का बेतुका बयान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) हिंसा को लेकर बेतुका बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने जेएनयू हिंसा की तुलना 26/11 मुंबई हमले से कर डाली है।

शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा कि जो कुछ रविवार (कल) हुआ, वह कुछ ऐसा था जिसे हम 26/11 के बाद देख रहे है। सभी को पता होना चाहिए कि नकाब के पीछे कौन थे। आज के युवाओं को विश्वास में लेने की जरूरत है। युवा आज आत्मविश्वास खो रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश में छात्रों में भय का माहौल है। हम सभी को एक साथ आने की जरूरत है और छात्रों में आत्मविश्वास पैदा किए जाने की जरूरत है।

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘ये जो हमलावर थे, इनको क्या जरूरत थी नकाब पहनने की। ये कायर थे, इस कायरता का कभी भी हिंदुस्तान में समर्थन नहीं हो सकता। यह सबकुछ देखकर मुझे 26/11 मुंबई अटैक की याद आ गई। मैं इस तरह के हमले महाराष्ट्र में कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा।’

Exit mobile version