News Room Post

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद CAA को लेकर देखिए उद्धव ठाकरे ने क्या कहा

Sanjay Raut Uddhav Thakre Aditya

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके अलावा उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि, पीएम मोदी से हुई इस मुलाकात में महाराष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन चल रहा है ऐसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जब पीएम मोदी से मुलाकात कर बाहर आए तो उन्होंने अपनी तरफ से कहा कि, “प्रधानमंत्री जी से CAA, NRC, NPR सारी बातें हुई। मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट की है। CAA को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं है। ये किसी को देश से निकालने के लिए कानून नहीं है। CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं है।”

उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “NPR भी किसी को घर से बाहर निकालने के लिए कानून नहीं लाया जा रहा, जनगणना तो हर 10 साल में होती है। उसमें भी जब वो शुरू हो जाएगी और हम देखेंगी कि अरे नहीं ये तो बात खतरनाक है तो विवाद हो सकता है।”

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “NRC के बारे में संसद में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि इसे पूरे भारत में लागू नहीं किया जाएगा। रही बात NPR और जनगणना की, जनगणना तो 10 साल में होता है, उसकी आवश्यकता है। मैनें अपने राज्य के नागरिकों को आश्वस्त किया है कि किसी के भी अधिकार छीनने नहीं दूंगा।

वहीं कुछ मुद्दों पर गठबंधन सहयोगियों के बीच मतभेद की खबरों पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “सहयोगियों के साथ कोई मतभेद नहीं, हम महाराष्ट्र सरकार पांच साल तक चलाने वाले हैं।” पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे।

Exit mobile version