News Room Post

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का सनसनीखेज खुलासा, बीजेपी के खिलाफ उद्धव ठाकरे सरकार की बड़ी साजिश का किया दावा

ये पूछे जाने पर कि साजिश में शामिल लोगों पर वो कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? एकनाथ शिंदे ने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल करना ही मैं काफी समझता हूं। बता दें कि एकनाथ शिंदे सरकार में देवेंद्र फडणवीस के पास गृह विभाग है। जबकि, गिरीश महाजन चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के मंत्री हैं।

eknath shinde devendra fadnavis uddhav thakrey

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को सनसनीखेज दावा किया। शिंदे ने एक कार्यक्रम में कहा कि उद्धव ठाकरे की सरकार ने तत्कालीन नेता विपक्ष और मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेता गिरीश महाजन को गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी। गिरीश पर तो सख्त मकोका कानून लागू करने की भी तैयारी थी। महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। इससे ठीक एक दिन पहले एकनाथ शिंदे का ये दावा काफी तूल पकड़ सकता है। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने जनवरी में कहा था कि उद्धव ठाकरे की सरकार उनको गिरफ्तार करना चाहती थी। हालांकि, उद्धव सरकार में गृह मंत्री रहे दिलीप वाल्से पाटिल ने फडणवीस के दावे को गलत बताया था।

अब एकनाथ शिंदे ने कहा है कि फडणवीस और गिरीश महाजन को गिरफ्तार करने की योजना के वो खुद साक्षी हैं। एकनाथ शिंदे ने कार्यक्रम में कहा कि पूरी योजना का मैं गवाह हूं। मैंने तब ऐसा होने से रोकने के लिए कुछ कहा था, लेकिन मैं अब उस बात को यहां दोहरा नहीं सकता। महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि मैंने बाद में उद्धव की सरकार ही गिरा दी और उनको घर बिठा दिया। शिंदे ने कहा कि फडणवीस और महाजन को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र में बीजेपी को पीछे धकेलने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी तरह पता है कि इस साजिश में कौन शामिल था। जरूरत पड़ी, तो इस मामले की जांच भी कराऊंगा।

ये पूछे जाने पर कि साजिश में शामिल लोगों पर वो कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? एकनाथ शिंदे ने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल करना ही मैं काफी समझता हूं। बता दें कि एकनाथ शिंदे सरकार में देवेंद्र फडणवीस के पास गृह विभाग है। जबकि, गिरीश महाजन चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के मंत्री हैं। माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के खुलासे के बाद आज महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा मच सकता है। अगर शिंदे सरकार ने फडणवीस और महाजन को गिरफ्तार करने की साजिश का खुलासा करने के लिए जांच बिठाई, तो इससे उद्धव खेमे के साथ ही एनसीपी और कांग्रेस की दिक्कत भी बढ़ सकती है।

Exit mobile version