News Room Post

मध्य प्रदेश में पत्थरबाजों पर टूटा कहर, उज्जैन में रामभक्तों पर पत्थर चलाने वालों का घर जेसीबी से हुआ ध्वस्त

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को उज्जैन के बेगमबाग इलाके में रामभक्तों पर पथराव की खबरें सामने आई थीं। बता दें कि जिस घर से पथराव होने की खबरें आईं थीं, उसपर अब प्रशासन की जेसीबी मशीन चल गई है। इस घर को ध्वस्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को बेगमबाग इलाके में ‘रामनिधि संग्रहण’ रैली निकाली गई थी। ये रैली हिंदू कार्यकर्ता द्वारा निकाली गई थी और इसके जरिए अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करना था। इस रैली को टॉवर क्षेत्र से महाकाल क्षेत्र स्थित भारत माता मंदिर तक जाना था। इसी बीच रास्ते में बेगमबाग क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने भारी पथराव शुरू कर दिया। इस ​रैली में शामिल हिंदू भारी पत्थरबाजी के बीच किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले।रहे। घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की है जो पथराव की घटना में शामिल थे।

बता दें कि इस हरकत की वजह से इलाके में तनाव फैल गया। मामला इतना आगे बढ़ा कि दोनों समुदायों के बीच झड़प भी हुई। लोगों ने वहां खड़ी कई गाड़ियों को अपना निशाना बनाया जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गईं। बता दें कि तोड़फोड़ और पथराव की इस घटना में लगभग 10 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया है।

गौरतलब है कि जिस घर के नज़दीक अराजक तत्वों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया था, वह ग़ैरक़ानूनी था। इसके बाद अधिकारियों ने घर को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया।

इस बारे में हिंदू युवा वाहिनी गुजरात के नाम से एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि, “बेगमबाग में जिस घर से राम भक्तों पर पत्थरबाजी हुई थी, उसे JCB द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। पहले शहर काजी के दबाव में प्रशासन नें अतिक्रमण को हटाने पर रोक लगा दी थी परंतु बाद में सामाजिक संगठनों व उज्जैन के जन सामान्य के कहने पर अवैध घर को गिरा दिया गया है।”

Exit mobile version