News Room Post

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता, पहली गोली मारने वाला उस्मान चौधरी मुठभेड़ में ढेर

vijay chaudhry alias usman

उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला उस्मान उर्फ विजय।

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल के सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी को कौंधियारा इलाके में घेर लिया। उस्मान और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उस्मान चौधरी को लगी। वो घायल हो गया। उस्मान को पुलिस अस्पताल ले गई। जहां उसकी मौत हो गई। इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने एक मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश अरबाज को मार गिराया था। अरबाज के बारे में पुलिस ने बताया था कि उमेश पाल की हत्या के लिए बदमाशों की कार को वो ही ड्राइव कर रहा था।

उमेश पाल पर गोली चलाता उस्मान।

विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी के मुठभेड़ में ढेर होने में खास बात ये भी है कि प्रयागराज पुलिस ने रविवार को ही उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े फरार बदमाशों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया था। फरार बदमाशों में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद भी है। इसके अलावा उमेश पाल और यूपी पुलिस के सिपाहियों पर बम फेंकने वाले गुड्डू मुस्लिम की भी पुलिस और एसटीएफ की टीमें तलाश कर रही हैं। उमेश पाल की हत्या बीती 24 फरवरी को कर दी गई थी। वो विधायक राजूपाल की हत्या के मामले में गवाह थे। इस हत्याकांड में उमेश पाल के घरवालों ने माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे असद समेत अन्य पर नामजद मुकदमा दर्ज करा रखा है।

माफिया अतीक अहमद और उमेश पाल की फाइल फोटो।

उमेश पाल की हत्या करने करीब 6 बदमाश आए थे। इनमें से एक पड़ोस की दुकान पर भी खड़ा था। उमेश पाल जैसे ही कार से उतरे, उनको घेरकर बदमाशों ने हमला किया। उमेश पाल के दो सरकारी गनर ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी बम और गोलियों का शिकार बने। इस हत्याकांड में यूपी पुलिस के दोनों जवान शहीद हुए थे। यूपी में बिकरू कांड के बाद ये दूसरा बड़ा मामला बन गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल की हत्या के मामले में यूपी विधानसभा में कहा है कि वो माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।

Exit mobile version