News Room Post

समझिए कंप्लीट लॉकडाउन का मतलब, हॉट स्पॉट में घर से बाहर भी निकलना मुमकिन नहीं

Lock Down

नई दिल्ली। यूपी सरकार ने 15 जिलों में कुछ हॉट स्पॉट तय किए हैं। यहां कंप्लीट लॉकडाउन किया गया है। इसका आशय है कि यहां कोई भी बाहर नही निकल सकेगा। ये आदेश आज रात 12 बजे से 15 अप्रैल तक वजूद में रहेगा। इस दौरान सभी जरूरी सामग्री की होम डिलेवरी होगी।

इन 15 जिलों के हॉट स्पॉट में कंप्लीट लॉकडाउन का मतलब बेहद ही सख्त है। इन हॉट स्पॉट में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। जरूरी सामग्री उनके घर पर ही मुहैय्या कराई जाएगी। लोग घरेलू सामान और दवाइयों का ऑन लाइन आर्डर कर सकते हैं। सरकार ऐसे कॉल सेंटर बनाएगी जहां लोग जरूरी सामग्री के लिए  फोन कर सकेंगे।

इन 15 जिलों में जो कर्फ्यू पास जारी किए गए हैं, उनका भी रिव्यू किया जाएगा। सब्ज़ी और फल के बाजार जहां लोग इकट्ठा हो सकते हों, सील कर दिये जाएंगे। जो भी इन सील इलाकों में आने जाने की कोशिश करेगा, उस पर केस दर्ज होगा।

इन इलाकों में 15 अप्रैल की सुबह तक मीडिया की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। सिर्फ सरकारी फोटोग्राफर ही जा सकेंगे। इन हॉटस्पॉट के अलावा बाकी जगहों पर स्थिति ज्यों की त्यों रहेगी।

Exit mobile version