News Room Post

Nirmala Sitharaman in AIIMS: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत खराब, दिल्ली स्थित एम्स में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया है। उनकी तबीयत नसाज बताई जा रही है। दोपहर 12 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी क्या परेशानी है, यह जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऐसे में जैसे ही उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई अपडेट सामने आती है तो हम आपको इसके बारे में सूचित करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर दिल्ली स्थित सदेव अटल में पुष्पांजलि अर्पित करती हुईं दिखी थीं। इससे पूर्व वित्त मंत्री तमिलनाडु स्थित विश्व विद्यालय में दीक्षा समारोह में दिखीं थीं।

दीक्षा समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में भारत को फार्मेसी मान्यता प्राप्त देश बताया था। उन्होंने कहा था कि भारत किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक मात्रा में दवा उत्पादन करता है। उन्होंने कहा था कि भारत में ना महज अधिक मात्रा में दवा का उत्पादन किया जाता है, बल्कि सस्ती कीमत पर भी दवा का उत्पादन किया जाता है और ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि उन सभी लोगों को दवा उपलब्ध करवाई जा सकें, जिन तक आर्थिक दुश्वारियों की वजह से दवा उपलब्ध नहीं हो पाती है। उन्होंने आगे कहा था कि भारत में अफ्रीका की कुल 50 फीसद दवा की पूर्ति करता है। इसके अलावा अमेरिका की जेनरिक दवाओं की कुल 60 फीसद दवाओं की पूर्ति  भी भारत ही करता है।

वहीं, ब्रिटेन की 25 फीसद दवा की आपूर्ति भी भारत ही करता है। ऐसी सूरत में भारत के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह दवाओं के उत्पादन पर विशेष जोर दे। आमतौर पर वित्त मंत्री मुख्तलिफ मसलों को लेकर विपक्षी दलों पर हमलावर भी रहते हैं। अब ऐसी स्थिति में उनके अजीज अभी यह दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द दुरूस्त होकर सियासी मोर्चे पर अपनी सक्रियता से विपक्षी दलों को करारा जवाब दें।

Exit mobile version