News Room Post

Prahlad Patel Car Accident: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार हुई हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे, नरसिंहपुर से BJP ने बनाया है उम्मीदवार

Prahlad Patel

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल केंद्रीय मंत्री की कार हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि इस कार एक्सीडेंट में उन्हें मामूली चोटें आई हैं। छिंदवाड़ा से रोड शो करने के बाद प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर जा रहे थे। इसी दौरान गलत साइड से आ रहे बाइक सवार को बचाने के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखच्चे उड़े हुए है। राहत की बात है कि इस हादसे में वो बाल-बाल बच गए।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोग चोटें लगी है। जानकारी मिली रही है कि हादसे में घायल बाइक सवार की अस्पताल में मौत हो गई है। इसके अलावा तीन बच्चों के घायल होने की सूचना है। उनके भी हालात नाजुक बताई जा रही है। बाइक सवार का नाम निरंजन चंद्रवंशी है जो कि टीचर है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नरसिंहपुर से टिकट दिया है।

बताया जा रहा है कि ये सड़क हादसा उस वक्त हुआ, जब वो अपने काफिले के साथ छिन्दवाड़ा से नरसिंहपुर जा रहे थे। इसी दरमियान गलत साइड से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चलते उनकी कार टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी भी की।

बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि 3 दिसंबर को राज्य के चुनाव के नतीजे सामने आएगे। चुनाव में जीत का डंका बजाने के लिए सभी पार्टियों ने अपना दमखम लगाया हुआ है। इस बार चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी मध्य प्रदेश चुनाव में कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। हाल ही में एमपी चुनाव में उम्मीदवार उतरे जाने को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच सियासी संग्राम भी देखने को मिला था।

Exit mobile version