News Room Post

UP: चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश ने पिता से की पहली मुलाकात, मुलायम सिंह ने कही ये बात…

akhilesh and mulayam

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आ चुके है। चुनावी नतीजों में भाजपा ने जीत का झंडा लहराया है, जबकि विपक्ष के चारों खाने चित्त कर दिए। जहां एनडीए ने 273 सीटें जीतकर इतिहास रचते हुए दोबारा सरकार बना ली। वहीं सपा 125 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। इसके अलावा कांग्रेस 02, बसपा एक और अन्य 02 सीट मिली। इसी बीच अब यूपी में योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनाने जा रहे है। बता दें कि 37 साल ऐसा पहला मौका होगा जब कोई मुख्यमंत्री और सरकार दोबारा सत्ता पर काबिज होने जा रही है। इसी बीच यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भेंट की है। इस दौरान अखिलेश यादव ने  पिता मुलायम सिंह के पैर छूकर आर्शीवाद लिया।


इस मौके पर अखिलेश यादव को देखते ही बोले मुलायम सिंह ने कहा, “अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई।” बता दें कि 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार मुलायम सिंह यादव सपा दफ्तर पहुंचे थे।

इससे पहले यूपी चुनाव नतीजों पर अखिलेश यादव का रिएक्शन सामने आया था। यूपी की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा!

Exit mobile version